नई दिल्ली: सभी को अपनी गाड़ी से बहुत प्यार होता है और ये कौन नहीं चाहता कि उनकी कार हमेशा चमचमाती रहे. अगर आप भी अपनी कार से बेहद प्यार करते हैं और उसे हमेशा नया रखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का होने वाला है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी कार को लंबे समय तक चमकदार बनाए रख सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने से सालों-साल तक आपकी कार का कलर फीका नहीं होगा और आपकी कार शाइन मारती रहेगी. चलिए, आपको ये टिप्स बताते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का कलर फीका न हो तो आपको कार वॉशिंग का खास ख्याल रखना होगा. अपनी कार वॉश करने के लिए कभी भी डिटर्जेंट का प्रयोग न करें. इसकी वॉशिंग के लिए हमेशा कार वॉशर शैंपू का ही इस्तेमाल करें. यह कलर को बरकरार रखने में मदद करता है. इसके साथ ही, अपनी कार धोते समय सिर्फ सॉफ्ट वॉशिंग फोम का यूज करें।
वॉशिंग के बाद कार को वैक्स करना अच्छा रहता है. यह एक बहुत जरुरी क्रीम लेयर होती है, जो आपकी कार को धूप से खराब होने से बचाती है. दरअसल, कार पर पड़ने वाली धूप से पेंट पर बुरा असर पड़ता हैं, जिससे पेंट फेड होने लगता है. इसके अलावा, आप अपनी कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश भी करवा सकते हैं.
अगर आपको अपनी कार की चमक बनाये रखनी है तो आपको कार पार्किंग का भी ध्यान रखना पड़ेगा. आप अपनी कार को कहीं भी धूप में पार्क करने से बचें। ऐसे में आप अपनी कार को हमेशा शेड में पार्क करें. या फिर, अगर धूप में भी कार पार्क कर रहे हैं तो उसपर कवर चढ़ाएं.
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…