नई दिल्ली: हाल ही पेट्रोल की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके चलते लोगों ने अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत पर करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, पेट्रोल की कीमतों ने बाइक ओनर्स को भी बेहद परेशान किया है. इसी कड़ी में सबसे ज्यादा वो लोग परेशान हुए हैं जिनकी […]
नई दिल्ली: हाल ही पेट्रोल की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके चलते लोगों ने अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत पर करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, पेट्रोल की कीमतों ने बाइक ओनर्स को भी बेहद परेशान किया है. इसी कड़ी में सबसे ज्यादा वो लोग परेशान हुए हैं जिनकी बाइक माइलेज कम देती है. ऐसे में अगर आपकी बाइक का माइलेज भी कम हो गया है तो आज हम आपको इसे बढ़ाने के बेहद आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए।
आपको बता दें, गियर शिफ्ट करने के बीच आपको समय लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से बाइक की इंजन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है और इससे माइलेज भी अच्छा मिलता है। ऐसे में ये तरीका बेहद जरूरी है और असरदार भी है.
आप अपनी बाइक में हमेशा कंपनी फिटेड टायर्स का ही इस्तेमाल करें और अगर ऐसा किया जाता है तो इससे भी बाइक की इंजन पर दबाव नहीं रहता है और वो अच्छा माइलेज देती है.
आप कभी भी बाइक पर ट्रिपलिंग ना करें क्योंकि इससे इंजन पर वेट पड़ता है और माइलेज भी काफी कम हो जाता है। बाइक अकेले चलाये व हमेशा जरूरत जरूरत के समय ही किसी को अपनी बाइक पर बैठाएं.
कभी भी अपनी बाइक में हैवी ब्रेकिंग ना करें, दरअसल हैवी ब्रेकिंग की वजह से बाइक के इंजन पर अचानक से प्रेशर बढ़ जाता है और इससे इंजन भी गर्म होता है। इतना ही नही, इसकी वजह से पेट्रोल भी ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसी के चलते आपको हमेशा स्लो ब्रेकिंग ही करनी चाहिए.