Jawa 350: भारत में Jawa 350 बाइक हुई लॉन्च, इन बाइकों के साथ करेगी मुकाबला

नई दिल्ली: जावा मोटरसाइकिल भारत में रॉयल एनफील्ड के राइवल के तौर पर लगातार अपनी स्थिति को और मजबूत करने में लगी हुई है। जिस वजह से कंपनी ने अपनी अपडेटेड जावा 350 को 2.14 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया। अब इसकी(Jawa 350) कीमत 12,000 रुपये ज्यादा है। क्या हुआ […]

Advertisement
Jawa 350: भारत में Jawa 350 बाइक हुई लॉन्च, इन बाइकों के साथ करेगी मुकाबला

Janhvi Srivastav

  • January 16, 2024 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: जावा मोटरसाइकिल भारत में रॉयल एनफील्ड के राइवल के तौर पर लगातार अपनी स्थिति को और मजबूत करने में लगी हुई है। जिस वजह से कंपनी ने अपनी अपडेटेड जावा 350 को 2.14 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया। अब इसकी(Jawa 350) कीमत 12,000 रुपये ज्यादा है।

क्या हुआ है बदलाव?

इले बता दें कि लॉन्च हुई अपडेटेड जावा 350 में जो सबसे खास बदलाव इसके इंजन को लेकर है। इसमें अब 22.5 hp की पावर और 28.2 NM टॉर्क जेनरेट करने वाला 334 cc, सिंगल-सिलेंडर(Jawa 350), लिक्विड-कूल्ड मोटर के साथ है। हालंकि इससे पहले यह 294cc का था।

इसके साथ ही अब 6-स्पीड गियरबॉक्स, इंजन बेहतर परफॉरमेंस और गियर के आसान बदलाव के लिए एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मौजूद है। और यहां इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि, जहां पीक टॉर्क 1 NM से थोड़ा बढ़ गया है। वहीं 22.5 hp पर रेट की गई पीक पावर पहले की 294 cc मोटर की तुलना में 4.8 hp कम है।

डिजाइन

लेकिन अपडेटेड जावा 350 के डिजाइन की बात करें तो, इसमें कई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। दरअसल, अब इसमें लंबा व्हीलबेस, डुअल-क्रैडल चेसिस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जो अब जमीन से 178 mm ऊपर है।

अगर बाकी चीजों की बात करें तो, नई जावा मोटरसाइकिल के फ्रंट में 18 इंच और रियर 17 इंच के टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल-चैनल ABS,डुअल रियर शॉक्स, के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और इसके वजन की बात करें तो, इसका वजन अब 194 किलोग्राम है, जो कि पहले से ज्यादा है।

कलर और राइवल्स

जानकारी दे दें कि जावा 350 मोटरसाइकिल को तीन कलर ऑप्शन शामिल हैं, जिसमें ब्लैक, मैरून के साथ अब नया मिस्टिक ऑरेंज कलर भी शामिल है।वहीं अगर जावा 350 बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक्स की बात करें तो, घरेलू बाजार में इसका मुकाबला हंटर 350 , रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा सीबी350 जैसी बाइक्स के साथ होगा।

यह भी पढ़े: 

Advertisement