Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • गाड़ी के अंदर ये फीचर होना बेहद जरूरी, प्रदूषण से बचने में मिलेगी मदद

गाड़ी के अंदर ये फीचर होना बेहद जरूरी, प्रदूषण से बचने में मिलेगी मदद

चार पहिया वाहन चालकों को भी हवा की जहरिलता से बचने का कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि उसमें एयर प्यूरीफायर का फीचर मौजूद हो. टाटा नेक्सन भी एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसमें एयर प्यूरीफायर का फीचर दिया गया है।

Advertisement
Air Purifier Features In cars , Delhi Pollution
  • November 22, 2024 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिन पर दिन खराब होती जा रही है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। खासकर बाइक सवारों को इस प्रदूषण का सामना अधिक करना पड़ रहा है, वहीं चार पहिया वाहन चालकों को भी हवा की जहरिलता से बचने का कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि उसमें एयर प्यूरीफायर का फीचर मौजूद हो, ताकि यात्रा करते वक्त हवा की गुणवत्ता पर नियंत्रण रखा जा सके। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बताएंगे जिनमें एयर प्यूरीफायर का फीचर है, जो कि आम आदमी के बजट में उपलब्ध है.

होंडा अमेज

होंडा अमेज उन कारों में शामिल है, जिनमें एयर प्यूरीफायर का फीचर मिलता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7,62,800 रुपये से शुरू होती है और यह पांच कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में 18.6 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 18.3 kmpl का माइलेज देती है।

honda amaze

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन भी एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसमें एयर प्यूरीफायर का फीचर दिया गया है। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6 एयरबैग्स जैसी सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और यह पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

 Mahindra XUV700

महिंद्रा XUV700

महिंद्रा XUV700 एक प्रीमियम 5-सीटर SUV है, जिसमें mHawk CRDi इंजन मिलता है। यह इंजन 152.87 kW की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में भी एयर प्यूरीफायर का फीचर शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इन कारों में एयर प्यूरीफायर का फीचर प्रदूषण से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय साबित हो सकता है, खासकर जब दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jaguar का बदला Logo, Elon Musk ने पूछा लिया ऐसा सवाल कि आ गया चाय पर चर्चा का निमंत्रण

Advertisement