नई दिल्ली। भारत के लगभग सभी राज्यों में HSRP को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर HSRP (High-Security Registration Plates ) क्या है? दरअसल, HSRP को वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने, उन्हें चोरी होने से बचाने और दुरुपयोग के प्रति अधिक प्रतिरोधी बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ये प्लेट्स एल्युमीनियम से निर्मित होती हैं, जिन्हें कम से कम दो नॉन रीयूजेबल लॉक की मदद से वाहनों से चिपकाया जाता है, जिससे उन्हें हटाना या उनके साथ छेड़छाड़ करना बेहद मुश्किल है। आइए जानते हैं कि HSRP (High-Security Registration Plates) कितनी महत्वपूर्ण है?
बता दें कि एचएसआरपी की सबसे बड़ी खासियत है इसका यूनिक लेजर-ब्रांडेड परमानेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर। इसके आलावा इसमें अशोक चक्र का एक नीले रंग का क्रोमियम-आधारित होलोग्राम और पंजीकरण संख्याओं पर एक हॉट-स्टैम्प्ड फिल्म होती है।
HSRP में परिवर्तन की सुविधा के मद्देनजर, परिवहन विभाग द्वारा वाहन मालिकों के लिए एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया की शुरूआत की गई है। जिसे मालिकों को अपने एचएसआरपी ऑर्डर करने, लगाने के लिए डीलर स्थानों का चयन करने और सुविधाजनक इंस्टॉलेशन डेट और टाइम निर्धारित करने के लिए एक एकीकृत वेब पोर्टल www.siam.in भी बनाया गया है। ये प्लेट आवेदन करने के 15 से 20 दिन के अंदर तैयार हो जाती है, जिसे संबंधित डीलर से लगवाया जा सकता है।
इसे लेकर परिवहन विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत हुए वाहनों को अपनी पुरानी पंजीकरण प्लेट को नए HSRP के साथ बदलना आवश्यक है। ऐसा न करने पर 500 से 1,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा को लेकर पेश किया नया फॉर्मूला, जानें सबकुछ
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…