Grand Vitara: देश की सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन के पहले दिन ही खरीदारों को बड़ा तोहफा दे दिया था. जी हां, कल मारुती की Grand Vitara लॉन्च हो चुकी है. जुलाई के महीने में पेश की गई इस गाड़ी की कीमतों का खुलासा कल कर दिया गया है.
ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपए है. मालूम हो कि ये कीमत एक्स-शोरूम है. इसके लॉन्च से पहले ही लोगों में इसका प्यार देखने को मिल रहा था. इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कुल 56000 से ज्यादा गाड़ियों को प्री-बुक किया गया था.
ग्रैंड विटारा को लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इसकी कीमत उतनी ही है जितनी कि इससे उम्मीद की जा रही थी. अब लॉन्च के बाद इसकी बिक्री भी शुरू की जा चुकी है.
ग्रैंड विटारा लुक में काफी शानदार है और काफी फीचर लोडेड मिड-साइज एसयूवी में आती है. विटारा की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू होकर 19.65 लाख रूपए तक जाती है.
आज हम आपको ग्रैंड विटारा के वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में ही नहीं बल्कि इस गाड़ी की हर एक खासियत के बारे में बताने वाले हैं. आइये इस लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं.
• Sigma वेरिएंट
कीमत 10.45 लाख रुपये
• Delta वेरिएंट
कीमत 11.90 लाख रुपये
• Zeta वेरिएंट
कीमत 13.89 लाख रुपये
• Alpha वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये
• Alpha+ वेरिएंट
कीमत 15.55 लाख
• Delta वेरिएंट
कीमत 13.40 लाख रुपये
• Zeta वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये
• Alpha वेरिएंट
कीमत 16.89 लाख रुपये
• Alpha डुअल टोन वेरिएंट
कीमत 19.87 लाख रुपये
• कुल 9 कलर ऑप्शन
• 6 मोनोटोन
• 3 डुअल-टोन
• 1462 cc का पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
• 1490 cc का पेट्रोल इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड
• 1462 cc का पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
अधिकतम पावर 6000 rpm
पीक टॉर्क 4400 rpm
• 1490 cc का पेट्रोल इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड
अधिकतम पावर 5500 आरपीएम
पीक टॉर्क 4400-4800 rpm
• लंबाई 4345 मिलीमीटर
• चौड़ाई 1795 मिलीमीटर
• ऊंचाई 1645 मिलीमीटर
• व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर
• 45 लीटर की कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…