Auto Sales Report: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए इस साल नवंबर सबसे बेहतरीन महीना रहा. त्योहारी मौसम समाप्त होने के बाद भी, निजी इस्तेमाल वाली गाड़ियों की मजबूत माँग बनी हुई है, जिनकी बिक्री 2022 में शुरू होने की उम्मीद है।
दिग्गज कार बनाने वाली कंपनियाँ जैसे Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors और Mahindra ने कहा कि उनकी थोक बिक्री में पिछले एक महीने में इजाफा देखने को मिला है। Kia India, Honda Cars, Skoda और MG Motor ने भी बीते माह अपनी गाड़ियों की मजबूत बिक्री दर्ज हासिल की है. साथ ही Toyota Kirloskar Motor and Nissan ने बताया कि इस साल नवंबर 2022 के दरमियान की थोक बिक्री में गिरावट आई है।
देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल थोक बिक्री में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ जिसके बाद यह नवंबर 2022 में 1,59,044 इकाई हो गई. इत्तिला के लिए बता दें, नवंबर 2021 में इसकी 1,17,791 यूनिट्स बिकी हैं।
Hyundai ने कहा कि नवंबर 2022 में उसकी थोक बिक्री 30% बढ़कर 48,003 यूनिट हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 37,001 यूनिट थी। हुंडई मोटर इंडिया ( Hyundai Motor India) के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 2022 में रिकॉर्ड घरेलू बिक्री दर्ज करेगी।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पैसेंजर कार की थोक बिक्री पिछले महीने (नवंबर 2022) 55% बढ़कर 46,037 यूनिट रही. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 29,778 यूनिट था. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की घरेलू बिक्री नवंबर में 56% बढ़कर 30,392 यूनिट रही.
किआ (Kia) कंपनी ने बीते माह नवंबर 2022 तक कुल 24,025 यूनिट्स की बिक्री की है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 69% की वृद्धि है। किआ इंडिया (Kia India) के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह बराड़ का कहना है कि खरीदारों के विश्वास में सुधार और बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी इस साल रिकॉर्ड बिक्री हासिल कर सकती है।
बीते माह मतलब नवंबर 2022 कंपनी होंडा (Honda) की बिक्री साल दर साल 29% बढ़कर 7,051 यूनिट हो गई. होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के डायरेक्टर युइची मुराता का कहना है कि त्योहारी सीजन ख़त्म होने के बावजूद भी कंपनी की गाड़ियों की माँग उम्दा बनी हुई है।
आमिर खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म तारे ज़मीन पर ने सिनेमा जगत में ऐसी छाप…
रूस के शहर कज़ान में 9/11 जैसा भयानक हमला हुआ है। रूस के शहर कज़ान…
ठंड के मौसम में हमारे शरीर के अंग गर्म हो रहे हैं, जिसका मतलब है…
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां तलाक के बाद गुजारा…
नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ी कार में महिला के साथ रंगरलियां…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में 16 सैनिकों की…