Toyota Innova Crysta: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) डीलरशिप ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, बुकिंग बंद करते हुए कंपनी ने कहा कि इसके पीछे डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है. कंपनी ने कहा, “Toyota Innova ने 2005 में अपनी शुरुआत के […]
Toyota Innova Crysta: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) डीलरशिप ने टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, बुकिंग बंद करते हुए कंपनी ने कहा कि इसके पीछे डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है. कंपनी ने कहा, “Toyota Innova ने 2005 में अपनी शुरुआत के बाद से एक लंबा सफर तय किया है, वहीं इनोवा सेगमेंट में हमेशा अन्य मॉडल के मुकाबले में एक पायदान आगे ही रही है.”
भारत में ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए Innova में पिछले कुछ सालों में बहुत से बदलाव किए हैं, जिसमें लग्जरी, कंफर्ट या पर्फोर्मेंस शामिल है. वहीं, दूसरी जनरेशन की Innova Crysta ने सेगमेंट लीडर होने के नाते ग्राहकों का दिल जीतना जारी रखा है. बता दें, भारत में करीब 10 लाख लोगों के पास यह गाड़ी है, इसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों के ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं और सभी इसे खरीदना चाहते हैं.
फ़िलहाल, बहुत ज्यादा मांग के कारण innova crysta के डीजल मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है, ऐसे में कंपनी ने डीजल मॉडल के लिए ऑर्डर लेना अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है. तो वहीं, कंपनी ने इसे लेकर कहा है कि हम उन ग्राहकों को इस गाड़ी की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ही हमारे डीलरों के साथ बुकिंग कर ली है, इसके अलावा हम इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल के लिए ऑर्डर लेना जारी रख रहे हैं और जल्द ही इस मॉडल की बुकिंग भी शुरू करेंगे. गौरतलब है, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बीते जुलाई महीने में 19,693 गाड़ियों के साथ एक महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री कर ली है.
Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान