Car Sells: इन गाड़ी बनाने वाली कंपनियों की धड़ल्ले से हुई बिक्री, जानिए नवंबर की रिपोर्ट

नई दिल्ली: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए नवंबर का महीना काफी अच्छा रहा है. पिछले एक महीने में कई कंपनियों की बिक्री में उछाल आया है। Hyundai Motor India Limited, Skoda Audi India, Nissan Motor और MG Motor India जैसी कंपनियों की बिक्री में हर साल काफी इजाफा हुआ है। Hyundai Motor India Limited […]

Advertisement
Car Sells: इन गाड़ी बनाने वाली कंपनियों की धड़ल्ले से हुई बिक्री, जानिए नवंबर की रिपोर्ट

Amisha Singh

  • December 1, 2022 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए नवंबर का महीना काफी अच्छा रहा है. पिछले एक महीने में कई कंपनियों की बिक्री में उछाल आया है। Hyundai Motor India Limited, Skoda Audi India, Nissan Motor और MG Motor India जैसी कंपनियों की बिक्री में हर साल काफी इजाफा हुआ है। Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने कहा कि नवंबर 2022 में उसकी कुल बिक्री 36% बढ़कर 64,004 यूनिट हो गई, जबकि बीते साल नवंबर माह में डीलरों को 46,910 यूनिट की आपूर्ति की गई थी.

 

एचएमआईएल (HMIL)

 

एचएमआईएल की घरेलू बिक्री नवंबर 2022 में 30% बढ़कर 48,003 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल नवंबर (2021) में यह 37,001 यूनिट थी. हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि “कंपनी साल 2022 में अपनी उच्चतम घरेलू बिक्री हासिल करने के लिए तैयार है.”

 

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India)

 

वहीं, पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री दोगुनी होकर 4433 यूनिट प्रति वर्ष हो गई, जबकि कंपनी ने नवंबर 2021 में केवल 2196 यूनिट बेचीं थी. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र सॉल्क ने कहा: “हमारे साल 2021 के मुकाबले में सालाना बिक्री दोगुनी हो गई है, जबकि इस साल का दिसंबर का महीना अभी बाकी है.

 

निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India)

एक अन्य वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री में भी सालाना 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. नवंबर 2022 में इसकी 6,746 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल नवंबर में 5,605 यूनिट्स डीलरशिप पर शिप की गईं. हालांकि, इसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर में 2,651 यूनिट से घटकर इस साल नवंबर में 2,400 यूनिट रह गई.

 

एमजी मोटर (MG Motor)

 

प्रमुख वाहन निर्माता एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नवंबर में 64% बढ़कर 4,079 इकाई हो गई. कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 2,481 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं, किआ इंडिया की कुल बिक्री भी नवंबर 2022 में 69% बढ़कर 24,025 यूनिट हो गई. पिछले साल नवंबर में इसने कुल 14,214 वाहन बेचे थे.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement