Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • भारतीयों ने किया कमाल, बिना स्टैंड का स्कूटर बनकर हुआ तैयार

भारतीयों ने किया कमाल, बिना स्टैंड का स्कूटर बनकर हुआ तैयार

नई दिल्ली : भारतीयों ने विश्व में कमाल कर दिया. दुनिया का पहला स्कूटर बनाया है जो बिना स्टैंड का है ये स्कूटर अपने आप बैलेंस बना लेगा. स्कूटर मुंबई की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी लाइगर मोबिलिटी ने बनाया है. दो पहिया गाड़ी चलाते समय हमेशा बैलेंस का ध्यान रखना पड़ता है गाड़ी धीरे […]

Advertisement
SCOOTER
  • January 15, 2023 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीयों ने विश्व में कमाल कर दिया. दुनिया का पहला स्कूटर बनाया है जो बिना स्टैंड का है ये स्कूटर अपने आप बैलेंस बना लेगा. स्कूटर मुंबई की इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी लाइगर मोबिलिटी ने बनाया है. दो पहिया गाड़ी चलाते समय हमेशा बैलेंस का ध्यान रखना पड़ता है गाड़ी धीरे होने पर एक पैर को जमीन पर रखना पड़ता था.

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर की खासियत

इस स्कूटर को लाइगर मोबिलिटी द्वारा बनाया गया है. इस स्कूटर के आने के बाद से स्कूटर क्षेत्र में क्रांति आ सकती है. 20-30 साल पहले स्कूटर का काफी चलन था लेकिन धीरे-धीरे मार्केट से एकदम गायब हो गया था. इस स्कूटर में सबसे बड़ी खासियत ये है कि बिना स्टैंड के ही खड़ा हो जाएगा. स्कूटर चलाते समय गिरने का भी खतरा कम है.

वॉइस कमांड से चलेगा स्कूटर

स्कूटर वॉयस कमॉड को भी फॉलो करेगा. स्कूटर को आवाज देकर कहीं भी आप पार्किंग में लगा सकते है. विश्व में अभी तक वॉयस कमांड वाला स्कूटर नहीं आया है ये स्कूटर मार्केट में धूम में मचा सकते है.

2 सालों में बनकर तैयार हुआ स्कूटर

लिगर मोबिलिटी कंपनी ने काफी रिसर्च के बाद दो साल में स्कूटर को बनाकर तैयार किया है. वहीं ऑटो एक्सपो 2023 में जब पेश किया जाएगा तब इसमें और बहुत सारी खूबियां सामने आयेगी.

सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर ऐसे काम करता है

इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ बैलेंसिंग बोर्ड का उपयोग किया जाता है. स्कूटर के फ्रेम्स लगातार सक्रिय रहते है इसके साथ ही मोटर और सेंसर स्कूटर के झुकाव को सेंस कर लेते हैं. इन सेंसरो का उपयोग दोनों पहियों में किया जाता जिससे स्कूटर सेल्फ बैलेंस बना लेता है.

Advertisement