नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर काबिज है. देश में आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कितनी तरह की बैटरी का इस्तेमाल कार में होता है.
कार की हर इलेक्ट्रिक फंक्शन के लिए बैटरी जिम्मेदार होती है. आज कर इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बैटरी कितने प्रकार की होती है और इसमें से अच्छी बैटरी कौन सी है. बाजार में कई अलग प्रकार की ऑटोमोटिव बैटरी प्रचलित हैं और लिवगार्ड हर बैटरी के साथ आपकी मदद करता है.
सिल्वर कैल्शियम बैटरी वेट-सेल बैटरी की तुलना में बेहतर कार्य करती हैं. इनका प्रयोग इलेक्ट्रोलाइट समाधान के लिए होता है. इसमें चांदी-कैल्शियम की प्लेटों के बजाय शीशा-सुरमा की प्लेटें होती हैं.
शीशा अम्लीय बैटरी बाजार में सबसे पुरानी बैटरी में से एक हैं. ये सबसे सस्ती और उपयोगी बैटरी है. इसको वेट-सेल बैटरी के रूप में भी पहचानते हैं. लीड एसिड बैटरी की लाइफ 3 से 5 साल की होती है.
इस तरह की बैटरी लेड-एसिड बैटरी की एक उन्नत संस्करण है. ये सिल्वर-कैल्शियम बैटरी से बेहतर काम करती है.
लिथियम बैटरी का उपयोग हाइब्रिड वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों में होता है. इस बैटरी की खासियत ये है कि ये बहुत जल्दी चार्ज हो जाती हैं और शुरुआत से ही अपनी अधिकतम शक्ति प्रदान करते हैं. ये वजन में बहुत हल्का और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरूरी होते हैं.
कार की बैटरी बदलने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है. भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली बैटरी लेड एसिड बैटरी है. ये सामान्य समय में अधिकतम शक्ति पर 12.6 वोल्ट की शक्ति प्रदान करती है. ऐसे में जब भी बैटरी खरीदें तो उसकी जांच कर लें. बैटरियों को एम्पीयर में मापा जाता है. बैटरी में 65 प्रतिशत ओएस पानी और 35 फीसदी आसुत जल होता है.
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…