नई दिल्ली: आज की इंटरनेट दुनिया में हर किसी के पास कई अकाउंट होते हैं. ऐसे में यूजर्स सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, और ये बहुत खतरनाक है क्योंकि आप हैकर्स और ऑनलाइन स्कैमर्स को आपके अकाउंट में सेंध लगाने के लिए बुलावा दें रहे हैं. बता दें कि […]
नई दिल्ली: आज की इंटरनेट दुनिया में हर किसी के पास कई अकाउंट होते हैं. ऐसे में यूजर्स सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, और ये बहुत खतरनाक है क्योंकि आप हैकर्स और ऑनलाइन स्कैमर्स को आपके अकाउंट में सेंध लगाने के लिए बुलावा दें रहे हैं. बता दें कि सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम-इंडिया (CERT-in) ने लोगों को बताया है कि पासवर्ड बनाते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, और सीईआरटी ने एक्स पर एक पोस्ट में इस जानकारी का खुलासा किया है, जिसमें बताया गया कि पासवर्ड बनाते समय क्या करना है और क्या नहीं करना है.
1. तरह-तरह अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें.
2. ज्यादा उपयोग होने वाले शब्दों को पासवर्ड के लिए ना चुनें.
3. पासवर्ड में पालतू का नाम, गली का नाम, या फिर अपने गांव का नाम बिलकुल भी इस्तेमाल ना करें.
4. छोटे और नार्मल पासवर्ड ना रखें.
1. मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूर चुनें.
2. अकाउंट जब भी लॉगिन करें, तो लॉगआउट भी कर दें.
3. समय-समय पर पासवर्ड जरूर बदलते रहें.
4. पासवर्ड में कैपीटल लेटर, और स्पेशल कैरेक्टर आदि का उपयोग करें.
5. पासवर्ड ऐसा रखें कि कोई भी उसका अनुमान ना लगा सके.
WPL 2024: WPL में शाहरुख संग बाइक स्टंट करते दिखेंगे शाहिद, बढ़ाएंगे महिला क्रिकेटरों का उत्साह