September 8, 2024
  • होम
  • काम की बात: जानें अकाउंट के पासवर्ड बनाते समय हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं

काम की बात: जानें अकाउंट के पासवर्ड बनाते समय हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : February 23, 2024, 2:10 pm IST

नई दिल्ली: आज की इंटरनेट दुनिया में हर किसी के पास कई अकाउंट होते हैं. ऐसे में यूजर्स सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, और ये बहुत खतरनाक है क्योंकि आप हैकर्स और ऑनलाइन स्कैमर्स को आपके अकाउंट में सेंध लगाने के लिए बुलावा दें रहे हैं. The advantages of password managers | Mintबता दें कि सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम-इंडिया (CERT-in) ने लोगों को बताया है कि पासवर्ड बनाते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, और सीईआरटी ने एक्स पर एक पोस्ट में इस जानकारी का खुलासा किया है, जिसमें बताया गया कि पासवर्ड बनाते समय क्या करना है और क्या नहीं करना है.

Are Password Managers Really Safe?

ऐसा बिलकुल भी ना करें

1. तरह-तरह अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें.
2. ज्यादा उपयोग होने वाले शब्दों को पासवर्ड के लिए ना चुनें.Google Account: बिना पासवर्ड डाले हैक हो जाएगा Gmail अकाउंट, बचने के लिए  करें ये काम | Hackers control your Google Account without password check  how to stay safe | TV9 Bharatvarsh
3. पासवर्ड में पालतू का नाम, गली का नाम, या फिर अपने गांव का नाम बिलकुल भी इस्तेमाल ना करें.
4. छोटे और नार्मल पासवर्ड ना रखें.

क्या जरूर करेंइंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)

1. मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूर चुनें.
2. अकाउंट जब भी लॉगिन करें, तो लॉगआउट भी कर दें.Instagram का Password कैसे पता करें? (जाने 7 आसान तरीके) » Grfff
3. समय-समय पर पासवर्ड जरूर बदलते रहें.
4. पासवर्ड में कैपीटल लेटर, और स्पेशल कैरेक्टर आदि का उपयोग करें.
5. पासवर्ड ऐसा रखें कि कोई भी उसका अनुमान ना लगा सके.

WPL 2024: WPL में शाहरुख संग बाइक स्टंट करते दिखेंगे शाहिद, बढ़ाएंगे महिला क्रिकेटरों का उत्साह

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन