नई दिल्ली: सेमीकंडक्टर चिप का संकट धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. ऐसे में कार बनाने वाली कंपनियों की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है. जुलाई महीने में Toyota और टाटा Tata Motors ने गाड़ियों की ताबड़तोड़ बिक्री की है. इन दोनों ही कंपनियों ने जुलाई 2022 के महीने में अपनी गाड़ियों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की. वहीं Mahindra, Kia और Skoda की बिक्री के आंकड़े भी काफी पॉजिटिव रहे हैं. जबकि टॉप 1 और टॉप 2 में रहने वाली Maruti Suzuki और Hyundai Motors ने नाम मात्र की बढ़ोतरी ही दर्ज की है. आपको बता दें की कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं, जिनकी बिक्री काफी हद तक घट गई. यहां हम आपको Tata और Toyota की बिक्री के बारे में बता रहे हैं.
Tata Motors ने जुलाई 2022 के महीने में 47,505 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. यह Tata के लिए किसी भी महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री देखी गई है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में तकरीबन 30,187 यूनिट्स बेची थीं. इस तरह Tata Motors ने 57 फीसदी की सालाना ग्रोथ हासिल की है.
खास बात है कि Tata Motors पेट्रोल और डीजल के अलावा CNG और इलेक्ट्रिक कारों को भी बेचती है. बताते चलें कि कंपनी की Tata Nexon लगातार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी हुई है. जुलाई के महीने में Nexon की 14,224 यूनिट्स बिकी हैं.
Tata की तरह टोयोटा ने जुलाई 2022 के महीने में 50 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने बीते महीने गाड़ियों की 19,693 यूनिट्स की बिक्री की है. यह कंपनी की भारत में अब तक की सबसे बड़ी महीने की बिक्री है. पिछले साल की बात करें तो जुलाई में टोयोटा ने 13,105 यूनिट्स बेची थी.
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…
संसद में एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा हुई। इसके लिए 31 सदस्यीय जेपीसी…
आज, 19 दिसंबर 2024, कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ समाचार लेकर आया…
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…