नई दिल्ली : सोशल मीडिया और हाई-स्पीड इंटरनेट के युग में किसी चीज़ को वायरल होने में देर नहीं लगती है. भारत में आग भी इतनी तेजी से नहीं फैलती जितनी तेजी से अफवाहें फैलती हैं, और अब वॉट्सऐप पर एक और मैसेज वायरल हो रहा है. ये मैसेज नए संचार नियमों के बारे में […]
नई दिल्ली : सोशल मीडिया और हाई-स्पीड इंटरनेट के युग में किसी चीज़ को वायरल होने में देर नहीं लगती है. भारत में आग भी इतनी तेजी से नहीं फैलती जितनी तेजी से अफवाहें फैलती हैं, और अब वॉट्सऐप पर एक और मैसेज वायरल हो रहा है. ये मैसेज नए संचार नियमों के बारे में है. भारत सरकार अब सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखने है, और सभी तरह के कॉल रिकॉर्ड भी किए जाएंगे. ऐसे में ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये दावा व्हाट्सएप पर पोस्ट किए गए मैसेज में है.
1. अब से सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी.
2. सभी कॉल रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड रखी जाएंगी.
3. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखी जाएगी.
4. ये सारे नियम मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे.
5. सावधान रहें और किसी को भी गलत मैसेज ना भेजें.
6. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, और परिचितों को जरूर बताएं कि आपकी उनकी देखभाल करनी चाहिए.
7. राजनीति और मौजूदा हालात पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपका कोई ऑडियो… बिलकुल मत भेजो.
8.हाल के समय में किसी भी राजनीतिक और धार्मिक विषय पर संदेश लिखना और संदेश भेजना अपराध है… ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है.
9. कृपया आप सभी ग्रुप के सदस्य प्रशासक… कृपया इस विषय पर जरूर विचार करें.
10. सावधान रहें गलत बिलकुल भी संदेश ना भेजें और सभी को बताएं और इस विषय पर जरूर ध्यान दें.
11. कृपया इसे शेयर करें.
बता दें कि प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया है और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह का कोई भी नियम और सूचना लागू नहीं किया गया है.
Google Gemini: पीएम मोदी पर एआई टूल की विवादास्पद टिप्पणी, आईटी मंत्री ने गूगल को दी चेतावनी