Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • नई गाड़ी लेने से पहले पुरानी कार बेचना चाहते हैं तो आजमाएं ये तरीके

नई गाड़ी लेने से पहले पुरानी कार बेचना चाहते हैं तो आजमाएं ये तरीके

Used Car: कार बनाने वाली कंपनियां फेस्टिव सीजन में आपको एक से बढ़कर एक डिस्काउंट ऑफर्स दे रहीं हैं. जी हां, गाड़ियों पर दिया जाने वाला ये जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स लाखों की कीमत का है. तो ऐसे में अगर इस फेस्टिव सीजन में आपने भी अपने घर एक नई चमचमाती कार लाने की सोच रहे […]

Advertisement
  • October 18, 2022 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Used Car: कार बनाने वाली कंपनियां फेस्टिव सीजन में आपको एक से बढ़कर एक डिस्काउंट ऑफर्स दे रहीं हैं. जी हां, गाड़ियों पर दिया जाने वाला ये जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स लाखों की कीमत का है. तो ऐसे में अगर इस फेस्टिव सीजन में आपने भी अपने घर एक नई चमचमाती कार लाने की सोच रहे हैं और अपनी पुरानी कार को बेचना चाहते हैं. इनख़बर के इस ऑटो ब्लॉग में आपको हम कुछ ऐसे आसान से टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप फॉलो करके अपनी पुरानी गाड़ी के बदले अच्छी कीमत ले सकते हैं. आइये जानते हैं:

• गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स

सबसे पहला काम आपको ये करना है कि अपनी गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे RC, PUC, इंश्योरेंस आदि तो तैयार करके रख लें. ऐसा करने से खरीदने वाले को गाड़ी के जिम्मेदार हाथों में होने का एहसास होता है.

 

 

• कार की कंडीशन

आपको बता दें कि आपकी गाड़ी में किसी भी तरीके की छोटी बड़ी समस्या हो तो इसे ठीक करा लें. अब आप सोचेंगे कि क्यों पैसा बर्बाद करना तो इससे आपका ही नुकसान है. आपकी गाड़ी में किसी तरह की कमी नजर आने पर ख़रीदने वाला उसे खरीदने से इंकार कर सकता है.

 

 

• गाड़ी की कीमत पता कर लें

 

कार बेचने से पहले आपको एक जरुरी काम ये करना है कि गाड़ी कि कमत को अच्छे से पता कर लेना है. इससे होगा ये कि आप खरीदने वाले से सही कीमत मांग सकेंगे। आप इंटरनेट पर जाकर अच्छे से अपनी गाड़ी की वैल्यू को चेक कर लें.

 

• इस तरह से बताएं कीमत

 

जब बात कीमत बताने की आये तो तो आप उस गाड़ी की अनुमानित कीमत से थोड़ी ज्यादा ही बताएं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब बात मोल-भाव की आए तो आप कुछ पैसे कम करने के बाद भी नुकसान में ना आएं. ध्यान रहे कि आप बहुत ज्यादा कीमत भी न बोलें।

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement