नई दिल्ली : देश में हर दिन कई मोबाइल यूजर्स को अनजान नंबरों से कई कॉल और मैसेज आते हैं. ख़बरों के अनुसार भारत में लोगों को प्रतिदिन औसतन कम-से-कम 6 स्पैम कॉल आती हैं. हालांकि ज्यादातर लोगों के फोन नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब ऑन होता है, लेकिन फिर भी उन्हें अनजान नंबर से […]
नई दिल्ली : देश में हर दिन कई मोबाइल यूजर्स को अनजान नंबरों से कई कॉल और मैसेज आते हैं. ख़बरों के अनुसार भारत में लोगों को प्रतिदिन औसतन कम-से-कम 6 स्पैम कॉल आती हैं. हालांकि ज्यादातर लोगों के फोन नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब ऑन होता है, लेकिन फिर भी उन्हें अनजान नंबर से कॉल आते रहते हैं. बता दें कि इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने DND ऐप लॉन्च किया है, लेकिन इसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. इस एप्लिकेशन की मदद से आप अनजान नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं.
बता दें कि ट्राई का DND एप तो काफी पुराना है लेकिन इसमें कई सारे परेशानीया थीं. दरअसल कुछ दिन पहले ही ट्राई की ओर से कहा गया है कि DND एप की खामियों को सुधारने के लिए काफी काम किया गया है, लेकिन डीएनडी एप्स में पहले कई सारे बग थे जिन्हें अब दूर कर दिया गया है. अब इस एप में बग नहीं हैं. इसे अब आसानी से यूज किया जा सकता है.
1. अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो गूगल प्ले-स्टोर से TRAI DND 3.0 एप डाउनलोड करें.
2. एप को इंस्टॉल करने के बाद ओटीपी के द्वारा लॉगिन करें.
3. एक बार लॉगिन होने के बाद डीएनडी एप आपके नंबर पर काम करना शुरू कर देगा.
4. इसके बाद अनचाहे कॉल और मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे.
5. इस एप की मदद से आप किसी कॉल और किसी नंबर की शिकायत कर सकेंगे.