नई दिल्ली: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hyundai Creta का दबदबा है. इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस से है। सी-सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा है, जिसके बाद सेल्टोस है। ऐसे में जिन लोगों को Hyundai Creta का डिजाइन या फीचर्स पसंद नहीं है उनके लिए Seltos का विकल्प हो सकता है. किआ सेल्टोस […]
नई दिल्ली: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hyundai Creta का दबदबा है. इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस से है। सी-सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा है, जिसके बाद सेल्टोस है। ऐसे में जिन लोगों को Hyundai Creta का डिजाइन या फीचर्स पसंद नहीं है उनके लिए Seltos का विकल्प हो सकता है. किआ सेल्टोस की कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 19.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। यह 5 सीट वाली एसयूवी है।
सेल्टोस में तीन इंजन उपलब्ध हैं। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 115PS और 144Nm की शक्ति प्रदान करता है, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140PS और 242Nm की शक्ति प्रदान करता है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 115PS और 250Nm की शक्ति प्रदान करता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, CVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड IMT का विकल्प है। Kia Seltos के माइलेज की बात करें तो इसका डीजल मैनुअल वेरिएंट 20.8 किमी, डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट 17.8 किमी, पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 16.8 किमी और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.8 किमी का माइलेज ऑफर कर सकता है।
10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, (10.25-inch touchscreen infotainment system)
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, (Connected Car Technology)
8-इंच का हेडअप डिस्प्ले, (8-inch head-up display)
स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, (Smartwatch connectivity)
रिमोट इंजन स्टार्ट, (Remote Engine Start)
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, (Ventilated Front Seats)
पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, (Power Adjustable Driver Seat)
8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, (8-speaker Bose sound system)
सनरूफ, (Sunroof)
एयर प्यूरीफायर, (Air Purifiers)
एम्बिएंट लाइटिंग, (Ambient Lighting)
6 एयरबैग, ( 6 Airbags)
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, (Electronic Stability Control)
हिल असिस्ट कंट्रोल, (Hill Assist Control)
मॉनिटरिंग सिस्टम फॉर टायर प्रेशर , (Tire Pressure Monitoring System)
एबीएस के साथ ईबीडी, (EBD with ABS)
ब्रेक असिस्ट, (Brake Assist,)
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) ,Vehicle Stability Management (VSM)
आपको बता दें, हमारे देश में एंट्री लेवल हैचबैक गाड़ियां को बेइंतेहा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही, बीते कुछ सालों में एसयूवी सेगमेंट को पंसद करने वालों की तादाद में भी इज़ाफ़ा देखने को मिला है. लेकिन आपको खबर दे दें कि सेडान सेगमेंट को पसंद करने वालों की तादाद धीमी पड़ती जा रही है. ऐसा ही बीते साल भी देखने को मिला था. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 कारों की लिस्ट में सेडान का सिर्फ एक मॉडल शामिल है. इस लिस्ट में सस्ती हैचबैच और एसयूवी का दबदबा कायम रहा है.