Advertisement

Scorpio N आज बुक करेंगे तो 2 साल बाद होगी डिलीवरी, होश उड़ाने वाले है इन गाड़ियों के वेटिंग पीरियड

Auto News: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अब काफी देर हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. इस वजह से आपको इस फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की डिलीवरी मिलने से रही. इतना ही […]

Advertisement
Scorpio N आज बुक करेंगे तो 2 साल बाद होगी डिलीवरी, होश उड़ाने वाले है इन गाड़ियों के वेटिंग पीरियड
  • October 5, 2022 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Auto News: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अब काफी देर हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. इस वजह से आपको इस फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की डिलीवरी मिलने से रही.

इतना ही नहीं अगर आप Mahindra Scorpio N, XUV700 और Kia Carens जैसी गाड़ी लेने का सपना सजा रहे हैं तो आपको शायद अपना मन बदलना पड़ेगा। क्योंकी ये गाड़ियां देश में सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार हैं. बताते चलें इन एसयूवी और एमपीवी पर दो साल तक का वेटिंग पीरियड है. आइये आपको इन गाड़ियों के अलग=अलग वेरिएंट्स के वेटिंग पीरियड के बारे में बताते हैं.

 

MAHINDRA SCORPIO N

Mahindra Scorpio N पर 2 साल का वेटिंग पीरियड है. ये वेटिंग पीरियड सिर्फ Z8 और Z6 वेरिएंट के लिए हैं. इसके साथ ही इसके टॉप ट्रिम Z8L पर 20 महीने का लंबा वेटिंग पीरियड है. न्यू Mahindra Scorpio N की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू हो गई थी.

MAHINDRA XUV700

Mahindra XUV700 के वेटिंग पीरियड की बात करें तो ये 16 महीने तक का है. इसके MX, AX3 और AX5 के पेट्रोल वेरिएंट पर अभी से 2 महीने से 3 महीने का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है. वहीं, इसके डीजल वाले वेरिएंट्स पर 10 महीने और AX7 L ट्रिम पर 16 महीनों का वेटिंग पीरियड है.

KIA CARENS

MPV सेगमेंट में किआ की नई पेशकश CARENS के लक्ज़री प्लस DCT ऑटोमेटिक वेरिएंट और टॉप-एंड प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट पर अभी से 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट पर 5 से 6 महीने जबकि डीजल वेरिएंट पर 8-9 महीने का वेटिंग पीरियड बताया गया है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement