Hyundai ioniq 5 india : कार बनाने वाली कंपनी Hyundai (हुंडई) ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की तैयारी में लगी है. Hyundai ने अपनी ग्लोबल फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Ioniq 5 (Global Flagship Electric Crossover Ioniq 5) को जल्द ही भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है.
बता दें, फिलहाल देश में Hyundai सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक गाड़ी की बिक्री करती है, जिसका नाम है Hyundai Kona. हुंडई ने ऐलान करते हुए बताया कि कंपनी जल्द ही भारत के लिए अपना नया EV प्लेटफॉर्म पेश करने वाली है. इसका नाम E-GMP (Electric Global Modular Platform) है. इसी प्लेटफॉर्म के आधार पर Hyundai अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 का प्रोडक्शन करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार को DC चार्जर की मदद से सिर्फ 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। बता दें, हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ionic 5) को ग्लोबल मार्केट में पहले ही रोलआउट किया जा चुका है. कयास लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी को अगले साल जनवरी तक देश में पेश किया जा सकता है. काफी हद तक ये गाड़ी किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 से मिलती जुलती होगी।
फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर प्रोफाइल,
LED हेडलैंप्स,
स्क्वायर DRLs,
20 इंच के एयरोडायनामिक-डिजाइन अलॉय व्हील,
फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स,
इंटीग्रेटेड स्पॉइलर,
शार्क फिन एंटेना,
डैशबोर्ड कंसोल,
इंस्ट्रूमेंट कंसोल,
इंफोटेनमेंट सिस्टम,
केबिन हाइलाइट्स,
दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील,
स्लाइडिंग सेंटर कंसोल,
एडजस्टेबल सीट
हुंडई के इस गाड़ी के दो मॉडल ग्लोबल मार्केट में बेचे जा आ रहे हैं: RWD या AWD. बता दें, दोनों ही कॉन्फ़िगरेशन में आपको 58kWh और 72.6kWh बैटरी पैक दिए जा रहे हैं. बहरहाल, भारत के बाजार में दोनों में से किस मॉडल को पेश किया जाएगा इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही इसकी कीमतों का ऐलान भी बाद में ही किया जाएगा।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…