Advertisement

Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया धमाल, 610KM की सुपर रफ़्तार

Hyundai: इलेक्ट्रिक कारों का चलन सिर्फ हमारे देश ही नहीं, विदेशों में भी दिखने लगा है. ऐसे ही Hyundai की एक इलेक्ट्रिक कार को लोगों ने बेहद पसंद किया है कि चंद घंटों में इसकी हजारों यूनिट्स की प्री-बुकिंग हो गई. इसमें खास बात ये है कि इस कार में आपको 610 किमी. की सुपरफास्ट […]

Advertisement
Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया धमाल, 610KM की सुपर रफ़्तार
  • August 29, 2022 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Hyundai: इलेक्ट्रिक कारों का चलन सिर्फ हमारे देश ही नहीं, विदेशों में भी दिखने लगा है. ऐसे ही Hyundai की एक इलेक्ट्रिक कार को लोगों ने बेहद पसंद किया है कि चंद घंटों में इसकी हजारों यूनिट्स की प्री-बुकिंग हो गई. इसमें खास बात ये है कि इस कार में आपको 610 किमी. की सुपरफास्ट रेंज मिलती है. रिपोर्ट की मानें तो, Hyundai का दावा है कि उसे प्री-सेल्स के पहले दिन ही अपनी न्यू Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार के लिए लगभग 37,446 प्री-ऑर्डर मिले हैं. प्री-ऑर्डर के मामले में Hyundai ने Kia EV6 को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि आपको बता दें, यह मामला साउथ कोरिया का है.

 

क्या है Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत

Hyundai Ioniq 6 को इस साल जुलाई महीने में बुसान मोटर शो में पेश किया गया था. वहीं Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 39,000 डॉलर यानी कि करीब 31 लाख रुपये है. यह इलेक्ट्रिक सेडान दो बैटरी वर्जन 53.0 kWh और 77.4 kWh में आती है. इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर Hyundai का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 610 किमी तक की रेंज दे सकती है.

Hyundai इलेक्ट्रिक कार फीचर्स

Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिए जाते हैं. एक मॉडल सिंगल मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है. जबकि दूसरा मॉडल डुअल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ आता है. इसके टॉप मॉडल के बारे में ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह 5.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. Hyundai की ये इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से इसे महज 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement