Hyundai: अगर आप भी आने वाले इस फैस्टिव सीजन में Hyundai की नई कार को घर लाने की सोच रहे हैं. तो ऐसे में आपको कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए।
2019 में लॉन्च हुई Hyundai Venue को बीते महीने जबरदस्त डिमांड मिली है और यही वजह है कि Hyundai की Creta जो कि पहले नंबर पर थी इसे भी Hyundai Venue ने कांटे की टक्कर दी है.
देखा जाए तो Creta पिछले महीने Hyundai की मोस्ट सेलिंग कार रही है. लेकिन वहीं अगर पिछले साल के अगस्त के मामले में इसकी बिक्री की तुलना की जाए तो इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है।
चलिए इसे और आसानी से समझते हैं. साल 2021 के अगस्त के महीने में Hyundai Creta की 12,597 गाड़ियां बिकी थीं. जबकि इस साल बीते महीनें में इसे 12,577 ग्राहकों ने खरीदा था,
वहीं, Hyundai Venue की बात करें तो साल 2021 के अगस्त महीने में इसे लगभग 8,377 ग्राहकों ने खरीदा था, जबकि पिछले अगस्त में इसकी बिक्री में इजाफा हुआ और इसे लगभग 11,240 ग्राहकों ने खरीदा।
चलिए अब Hyundai की बिकने वाली गाड़ियों के बारे में और अच्छे से जान लेते हैं. ये ताजा रिकॉर्ड पिछले महीने अगस्त का है.
• 12,577 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 4,89,700
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 6,41,600
• 11,240 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 5,39,000
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 7,69,800
• 9,274 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 5,39,000
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 7,69,800
• 7,558 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 7,03,000
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 10,90,200
• 4,378 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 6,08,900
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 8,56,600
• 2,304 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 16,44,400
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 20,25,000
• 1,734 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 9,40,600
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 15,44,600
• 343 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 27.7 लाख
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 34.54 लाख
• 0 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 4,89,700 रुपये
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 6,41,600 रुपये
नोट- हुंडई की सभी गाड़ियों की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…