Advertisement

Hyundai : ₹5.39 लाख की इस शानदार कार ने Creta को दी जोरदार चुनौती!

Hyundai: अगर आप भी आने वाले इस फैस्टिव सीजन में Hyundai की नई कार को घर लाने की सोच रहे हैं. तो ऐसे में आपको कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए। 2019 में लॉन्च हुई Hyundai Venue को बीते महीने जबरदस्त डिमांड मिली है और यही […]

Advertisement
Hyundai : ₹5.39 लाख की इस शानदार कार ने Creta को दी जोरदार चुनौती!
  • September 20, 2022 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Hyundai: अगर आप भी आने वाले इस फैस्टिव सीजन में Hyundai की नई कार को घर लाने की सोच रहे हैं. तो ऐसे में आपको कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए।

2019 में लॉन्च हुई Hyundai Venue को बीते महीने जबरदस्त डिमांड मिली है और यही वजह है कि Hyundai की Creta जो कि पहले नंबर पर थी इसे भी Hyundai Venue ने कांटे की टक्कर दी है.

 

देखा जाए तो Creta पिछले महीने Hyundai की मोस्ट सेलिंग कार रही है. लेकिन वहीं अगर पिछले साल के अगस्त के मामले में इसकी बिक्री की तुलना की जाए तो इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है।

चलिए इसे और आसानी से समझते हैं. साल 2021 के अगस्त के महीने में Hyundai Creta की 12,597 गाड़ियां बिकी थीं. जबकि इस साल बीते महीनें में इसे 12,577 ग्राहकों ने खरीदा था,

वहीं, Hyundai Venue की बात करें तो साल 2021 के अगस्त महीने में इसे लगभग 8,377 ग्राहकों ने खरीदा था, जबकि पिछले अगस्त में इसकी बिक्री में इजाफा हुआ और इसे लगभग 11,240 ग्राहकों ने खरीदा।

 

चलिए अब Hyundai की बिकने वाली गाड़ियों के बारे में और अच्छे से जान लेते हैं. ये ताजा रिकॉर्ड पिछले महीने अगस्त का है.

 

➨ Hyundai Creta

• 12,577 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 4,89,700
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 6,41,600

 

➨ Hyundai Venue

• 11,240 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 5,39,000
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 7,69,800

 

➨ Hyundai i10 Grand NIOS

• 9,274 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 5,39,000
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 7,69,800

 

➨ Hyundai i20

• 7,558 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 7,03,000
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 10,90,200

 

➨ Hyundai Aura

• 4,378 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 6,08,900
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 8,56,600

 

➨ Hyundai Alcazar

• 2,304 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 16,44,400
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 20,25,000

 

➨ Hyundai Verna

• 1,734 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 9,40,600
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 15,44,600

 

➨ Hyundai Tucson

• 343 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 27.7 लाख
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 34.54 लाख

 

➨ Hyundai Santro

• 0 गाड़ियां बिकी
• शुरुआती कीमत = ₹ 4,89,700 रुपये
• टॉप एंड वैरिएंट की कीमत = ₹ 6,41,600 रुपये

नोट- हुंडई की सभी गाड़ियों की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

 

 

यह भी पढ़ें

Advertisement