नई दिल्ली: Hyundai ने भारत में अपनी प्रीमियम SUV Hyundai Tucson को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 27.7 लाख रुपये से शुरू होती है. बाकी इसके वेरिएंट की कीमतों के बारे में अभी नहीं बताया गया. यह इस SUV का चौथा जेनरेशन मॉडल है. बता दें, SUV दो ट्रिम्स- प्लेटिनम और सिग्नेचर में लाई गई है. नई Tucson का मुकाबला Jeep Compass, Citroen C5 Aircross और Volkswagen Tiguan जैसी गाड़ियों के साथ रहने वाला है. खास बात तो है कि इस SUV को ADAS लेवल के 2 फीचर्स के साथ लाया गया है, जिसके चलते यह कार टक्कर की स्थिति में आपको अलर्ट भी देती है.
न्यू Hyundai Tucson को 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 2.0 लीटर के चार सिलिंडर इंजन लगभग 156hp की पावर और 192Nm का टार्क जेनरेट करने सक्षम है. इस इंजन को 6-speed automatic गियरबॉक्स से जोड़ा है. जबकि दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन 186hp और 416Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसे 8-speed automatic गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है.
इसके एक्सटेरियर डिजाइन की बात करें तो न्यू Hyundai Tucson में LED हेडलाइट के साथ एक बड़ी ग्रिल भी दी गई है. इसके DRL को ग्रिल में ही इंटिग्रेट किया गया है, जो बंद रहने पर ग्रिल का ही हिस्सा नजर आती हैं. पीछे की तरफ अपडेटेड LED टेललाइट्स भी दी गई हैं.
फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग,
ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट,
लेन कीप असिस्ट,
रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
छह एयरबैग,
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,
esc,
हिल-डिसेंट कंट्रोल
ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
10.25 इंच हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
एंड्रॉइड ऑटो
एप्पल कारप्ले सपोर्ट
8 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम,
डोर पॉकेट लाइटिंग
डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट
होम-टू-कार,
रिमोट इंजन स्टार्ट,
वॉयस कमांड,
हैंड्स-फ्री पावर्ड टेलगेट,
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक,
वायरलेस फोन चार्जर
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…