Advertisement

Swift के छक्के छुड़ाने आ गई Hyundai की ये नई सस्ती कार, तस्वीरें लीक

Hyundai Grand i10 Nios: Hyundai Motor India ने Creta, Verna से लेकर Grand i10 Nios and Kona EV, अपने सभी मॉडलों को अपडेट करने का प्रोजेक्ट बनाया है. आपको बता दें, अपडेटेड Hyundai Kona EV को इस साल के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है जबकि न्यू-जनरेशन Creta, Verna, Grand i10 Nios and Kona […]

Advertisement
Swift के छक्के छुड़ाने आ गई Hyundai की ये नई सस्ती कार, तस्वीरें लीक
  • September 9, 2022 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Hyundai Grand i10 Nios: Hyundai Motor India ने Creta, Verna से लेकर Grand i10 Nios and Kona EV, अपने सभी मॉडलों को अपडेट करने का प्रोजेक्ट बनाया है. आपको बता दें, अपडेटेड Hyundai Kona EV को इस साल के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है जबकि न्यू-जनरेशन Creta, Verna, Grand i10 Nios and Kona EV को अगले साल किसी भी समय में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में, न्यू 2023 Hyundai Grand i10 Nios को इसकी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके बाद से इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो रही है.

 

Hyundai Grand i10 Nios लुक

Hyundai Grand i10 Nios कार का आगे और पीछे का हिस्सा काफी हद तक ढका हुआ था. बहरहाल, देखने से पता चल रहा था कि कार के फ्रंट ग्रिल से लेकर टेललैंप एंड हेडलैंप, LED DLR और रियर बम्पर को काफी हद तक अपडेट किया गया है. वहीं, इस कार की साइड प्रोफाइल की बात करें तो ये बिल्कुल अभी के मॉडल के जैसी ही दिखती है. इतना ही नहीं इस कार में कई सारे नए डिज़ाइन ले साथ अलॉय व्हील्स भी देखे गए हैं. इसके केबिन के अंदर कम से कम बदलाव किए जाने की उम्मीद है. न्यू 2023 Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट में आपको नए इंटीरियर थीम के साथ अपहोल्स्ट्री और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

 

Hyundai Grand i10 Nios के फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios के इंजन में कोई भी बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही खबर है कि न्यू 2023 Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट को अभी के 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी. वहीं Hyundai Grand i10 Nios में आपको नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है.

 

Hyundai Grand i10 Nios का इंजन

जैसा कि हमने आपको बताया कि ये हैचबैक 1.2 लीटर पेट्रोल और फैक्ट्री फिटेड CNG किट सेटअप के साथ आएगी. जिसका CNG वर्जन 69bhp की पावर और 95Nm का टार्क जेनेरेट करेगा. इसके साथ ही Hyundai Grand i10 Nios CNG वेरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। फ़िलहाल क इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कंपनी की तरफ से किसी भी तरीके का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

 

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement