Hyundai Elantra 2019 Facelift Launched, Nai Hyundai Elantra: हुंडई मोटर्स ने भारत में हुंडई एलेंट्रा सेडान कार को नए अवतार में लॉन्च किया है. नई हुंडई एलेंट्रा 2019 के चार वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए हैं. हुंडई Elantra 2019 की शुरुआती कीमत 15.89 लाख रुपये रखी गई है. पुरानी एलेंट्रा कार के मुकाबले नई Elantra के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. यह गाड़ी लेटेस्ट BS-6 मानक पर आधारित है. इसमें ग्राहकों को वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी.
नई दिल्ली. Hyundai Elantra 2019 Facelift Launched: हुंडई ने भारत में अपनी मशहर सेडान कार हुंडई एलेंट्रा को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. नई हुंडई एलेंट्रा 2019 की शुरुआती कीमत (एक्स शोरुम भारत) 15.89 लाख रुपये रखी गई है. नई हुंडई एलेंट्रा पूरी तरह हाईटेक तकनीक से लैस है. साथ ही यह गाड़ी बीएस-6 मानक पर आधारित है. नई हुंडई Elantra 2019 के चार वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं. आइए इस Hyundai Elantra 2019 के वेरिएंट्स, इंजन क्षमता, दाम, एक्सीटिरियर, इंटीरियर की पूरी जानकारी आपको बताते हैं.
Hyundai Elantra 2019 के वेरिएंट्स और कीमत-
हुंडई Elantra S – 15.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया)
हुंडई Elantra SX – 18.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया)
हुंडई Elantra SX(O) AT- 19.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया)
हुंडई Elantra SX AT- 20.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया)
Hyundai Elantra 2019 की इंजन क्षमता-
नई हुंडई Elantra 2019 में BS-6 आधारित 1999 cc का चार सिलेंडर युक्त 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है. जिसमें 150bhp और 192Nm टोर्क जेनरेट करने की क्षमता है. इस गाड़ी में ग्राहकों को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. इसका इंजन ARAI सर्टिफाइड है, जिसमें 14.60 किमी/प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
Hyundai Elantra 2019 के फीचर्स-
नई हुंडई Elantra में 6 एयरबैग, ईबीड के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इनसाइड रियर व्यू मिरर जैसे कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. यह गाड़ी हुंडई ब्लू लिंक सिस्टम तकनीक पर आधारित है जिसमें आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस, सेफ्टी, सेक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया है.
Presenting India’s First Fully Connected & Highly Advanced Premium Sedan, The #New2019ELANTRA – The Smart Suite for the Smart Suits. Introductory Price Starting at 15.89 Lacs. Comes equipped with 34 Blue Link Technology features & is BS6 Compliant. https://t.co/sLNspixJkg pic.twitter.com/A16WE38Kyu
— Hyundai India (@HyundaiIndia) October 3, 2019
नई हुंडई Elantra में ग्राहकों को वायरलेस चार्जर, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, डोर स्पीकर, सेंटर स्पीकर, एंप्लीफायर, सब-वूफर और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं. जो कि आपके ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगी.
Hyundai Elantra 2019 डिजाइन-
नई हुंडई Elantra को पुराने मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा आकर्षक लुक दिया गया है. इस गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो डेशबोर्ड के डिजाइन में आपको बदलाव देखने को मिलेंगे. गाड़ी को नए तरीके के ड्यल टोन ब्लैक बीज से डिजाइन किया गया है.
एक्सीटिरियर की बात करें तो हुंडई ने इसे Fluidic Sculpture 2.0 से डिजाइन किया है. पहले के मुकाबले गाड़ी का लुक और भी शार्प किया गया है. गाड़ी की आगे की ग्रिल में बदलाव किया गयाहै. नए तरीके के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स लगे हैं. इस गाड़ी में 16 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं. इसके अलावा गाड़ी की बॉडी में भी आपको नए तरीके की फिनिश देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो फीचर्स, लुकिंग और डिजाइन के मामले में पुरानी Elantra के मुकाबले नई Elantra कार ज्यादा आकर्षक है.
MG Hector Price Hike: एमजी हेक्टर एसयूवी कार की कीमत में बढ़ोतरी, भारत में बुकिंग फिर हुई शुरू