• होम
  • ऑटो
  • सिर्फ 25 हजार में बुक होगी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 390 KM की रेंज

सिर्फ 25 हजार में बुक होगी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 390 KM की रेंज

हुंडई इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 17 लाख 99 हजार रुपये एक्स-शोरूम है।

Hyundai Creta electric car
  • January 29, 2025 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली : हुंडई इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 17 लाख 99 हजार रुपये एक्स-शोरूम है। अब कंपनी ने हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसके चलते ग्राहक इस कार को 25 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं।

क्रेटा इलेक्ट्रिक के डिजाइन

क्रेटा इलेक्ट्रिक के डिजाइन की बात करें तो यह अपने पेट्रोल-डीजल इंजन मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। पहला 42 kWh का बैटरी पैक है, जो सिंगल चार्ज पर 390 किलोमीटर की रेंज देता है। दूसरा 51.4 kWh का बैटरी पैक है, जो 473 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसके वेरिएंट में एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस शामिल हैं।

फीचर्स क्या है

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं, जैसे पैसेंजर वॉक-इन डिवाइस, जिससे पीछे की सीट पर बैठे लोग आगे की सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन के साथ डुअल पावर्ड सीट, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल 2, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल की और सस्टेनेबल मटीरियल का भी इस्तेमाल किया गया है।

हुंडई ने क्रेटा के मुकाबले इस कार में कुछ अहम बदलाव किए हैं, जैसे कि फ्रंट में फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) और इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल। इस मॉडल में ग्राहकों को आठ कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें दो डुअल-टोन कलर शामिल हैं।

कितने साल की वारंटी

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में इंफोटेनमेंट सिस्टम और चार्जिंग के लिए पेमेंट करने का ऐप ऑप्शन दिया गया है, जिसके जरिए यूजर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इस कार में NMC बैटरी दी गई है, जिस पर 8 साल की वारंटी मिलती है। 51.4 kWh बैटरी पैक के साथ इसमें 171bhp पावर की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है।

 

यह भी पढ़ें :-

महाकुंभ में मची भगदड़ पर जमात-ए-इस्लामी का आया बयान, योगी से कर दी ये मांग

पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ खोला मुंह तो पड़ेगा 20 लाख का फटका, सर्वे में शहबाज सरकार पर जनता का कहर