Hyundai Casper SUV India Launch: Hyundai Motor आने वाले समय में एक नई एसयूवी कैस्पर लॉन्च करने वाली है, जो मुख्य रूप से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच से मुकाबला करती नज़र आएगी. बीते दिनों कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai वेन्यू फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च की और फिर प्रीमियम एसयूवी Hyundai टुसों की कीमत का भी खुलासा किया था और अब आने वाले समय में एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करने के लिए Hyundai Casper लॉन्च कर सकती है, जो कि किफायती कीमत में बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली एक SUV होगी.
Hyundai Casper के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो कि 69 पीएस तक की पावर जेनरेट कर सकेगा. वहीं, 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. Hyundai Casper को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, वहीं, अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, एंड्रॉइड ऑटो, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री और डुअल एयरबैग्स समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Casper को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसकी लंबाई 3,595mm जबकि चौड़ाई 1,595mm और ऊंचाई 1,575mm होगी. casper देखने में Hyundai वेन्यू से प्रेरित होगी, Casper के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, राउंड शेप हेडलैंप, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम होगा. इसके साथ ही Hyundai Casper में डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वॉरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को मिलेंगे, देखने में यह बाकी एसयूवी से अलग होने वाला है.
Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…