नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने अपने नए साल की शुरुआत क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ की है। इसके साथ ही कंपनी अब क्रेटा के एन लाइन वेरिएंट को पेश करने की तैयारी कर रही है और इसके बाद हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट को पेश किया जाएगा। बता दें कि अपकमिंग हुंडई क्रेटा एन लाइन की झलक इसके विज्ञापन शूट के दौरान लीक हुई पेटेंट तस्वीरों के माध्यम से पहले ही सामने आ चुकी है, जो कि इसे एक्स-लाइन वेरिएंट और किआ सेल्टोस जीटीएक्स + को टक्कर देने के लिए तैयार है। इस दौरान नई अल्काज़ार भारी(Hyundai Cars) कवर के साथ अंतिम दौर के टेस्टिंग से गुजर रही है।
जानकारी दे दें कि हुंडई अल्काज़ार में आने वाले महीनों में पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। वहीं, इसके हालिया तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नई क्रेटा से इंस्पायर्ड एक रीडिजाइंड ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, स्प्लिट सेटअप हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स और रैपराउंड-स्टाइल टेललैंप से लैस एक नया टेलगेट मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस अपडेटेड में फ्रंट और रियर में शीट मेटल तक एक्सटेंड डिजाइन मिलेगा और इसमें अपडेटेड सीट अपहोल्सट्री, एक कलर डैशबोर्ड व ADAS तकनीक शामिल होंगे। वहीं, 2024 हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट में एक्स 115bhp, 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा और साथ ही नया 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।
बता दें कि एसयूवी के स्पोर्टियर वेरिएंट के रूप में क्रेटा एन लाइन में खास डिजाइन एलिमेंट्स भी होंगे। इसके साथ ही बाहरी अपडेट में एक आकर्षक पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक खास स्टाइल वाली ग्रिल शामिल है, जो डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड है। जिसमें की एक बड़ा एयर इनलेट है जो इसके फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम से लैस है। इसके साथ ही हुंडई क्रेटा एन लाइन के इंटिरियर में बाईस्पोक अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ एन लाइन बैजिंग से लैस वाइब्रेंट रेड एक्सेंट मिलता है और इस मॉडल को पावर देने के लिए एक नया 160bhp,(Hyundai Cars) 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…