September 8, 2024
  • होम
  • Hyundai Cars: हुंडई जल्द लॉन्च करने वाली है दो नई एसयूवी, जानें क्या होगी खासियत

Hyundai Cars: हुंडई जल्द लॉन्च करने वाली है दो नई एसयूवी, जानें क्या होगी खासियत

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने अपने नए साल की शुरुआत क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ की है। इसके साथ ही कंपनी अब क्रेटा के एन लाइन वेरिएंट को पेश करने की तैयारी कर रही है और इसके बाद हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट को पेश किया जाएगा। बता दें कि अपकमिंग हुंडई क्रेटा एन लाइन की झलक इसके विज्ञापन शूट के दौरान लीक हुई पेटेंट तस्वीरों के माध्यम से पहले ही सामने आ चुकी है, जो कि इसे एक्स-लाइन वेरिएंट और किआ सेल्टोस जीटीएक्स + को टक्कर देने के लिए तैयार है। इस दौरान नई अल्काज़ार भारी(Hyundai Cars) कवर के साथ अंतिम दौर के टेस्टिंग से गुजर रही है।

हुंडई अल्काज़ार

जानकारी दे दें कि हुंडई अल्काज़ार में आने वाले महीनों में पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। वहीं, इसके हालिया तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नई क्रेटा से इंस्पायर्ड एक रीडिजाइंड ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, स्प्लिट सेटअप हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स और रैपराउंड-स्टाइल टेललैंप से लैस एक नया टेलगेट मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस अपडेटेड में फ्रंट और रियर में शीट मेटल तक एक्सटेंड डिजाइन मिलेगा और इसमें अपडेटेड सीट अपहोल्सट्री, एक कलर डैशबोर्ड व ADAS तकनीक शामिल होंगे। वहीं, 2024 हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट में एक्स 115bhp, 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा और साथ ही नया 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।

हुंडई क्रेटा एन लाइन

बता दें कि एसयूवी के स्पोर्टियर वेरिएंट के रूप में क्रेटा एन लाइन में खास डिजाइन एलिमेंट्स भी होंगे। इसके साथ ही बाहरी अपडेट में एक आकर्षक पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक खास स्टाइल वाली ग्रिल शामिल है, जो डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड है। जिसमें की एक बड़ा एयर इनलेट है जो इसके फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम से लैस है। इसके साथ ही हुंडई क्रेटा एन लाइन के इंटिरियर में बाईस्पोक अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ एन लाइन बैजिंग से लैस वाइब्रेंट रेड एक्सेंट मिलता है और इस मॉडल को पावर देने के लिए एक नया 160bhp,(Hyundai Cars) 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।

ये भी पढ़ें:

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन