Hyundai Car Discount: हुंडुई भारत में अपने हैचबैक कार मॉडल Grand i10, i20, Santro के साथ सेडान कार मॉडल Hundai Verna, Xcent, Elantra और एसयूवी Hyundai Tucsan पर मार्च महीने में अधिकतम 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी की स्टॉक क्लीयरिंग सेल में आप इन कारों को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई भारत में मार्च महीने में अपनी चुनिंदा हैचबैक और सेडान कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इस महीने Hyundai i10, Hyundai Santro, Hyundai i20, Hyundai i20 Active, Hyundai Xcent और Hyundai Tucson से लेकर Hyundai Verna और Hyundai Elantra को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. कंपनी इन कारों पर अधिकतम 80,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई में अपने कुछ कार मॉडल के नए संस्करण को भी बाजार में उतारने वाली है. आइए जानते हैं हुंडई की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
Hyundai Santro-
हुंडई की सबसे किफायती हैचबैक कार सैंट्रो पर कंपनी 20,000 रुपये तका की छूट दे रही है. इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख 90 हजार रुपए है. यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स वाले 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल के चार वैरिएंट में भारत में उपलब्ध है.
Hyundai Grand i10-
हुंडई की एक और हैचबैक कार ग्रैंड आई 10 पर कंपनी अधिकतम 80,000 रुपये की छूट दे रही है. यह एक स्टॉक क्लीयरेंस सेल है. कंपनी इस साल ग्रैंड आई 10 को नए अवतार में लाने वाली है. इसकी शरुआती कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
https://www.youtube.com/watch?v=DS9KejSt7wI
Hyundai i20, i20 Active-
हुंडई की मशूहर प्रीमियम हैचबैक कार आई 20 और आई 20 एक्टिव पर भी अधिकतम 25,000 रुपये की छूट मिल रही है. कंपनी ने इसे 2008 में लॉंच किया था. भारत में इस कार की शुरुआती कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपये है.
Hyundai Tucson-
हुंडई के एसयूवी कार मॉडल टक्सन पर भी आपको इस महीने अधिकतम 80,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. इस पांच सीटर एसयूवी के तीन वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख 60 हजार रुपये है.
Hyundai Xcent-
हुंडई के किफायती सेडान कार मॉडल एक्सेंट पर आपको इस महीने अधिकतम 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख 40 रुपये है. साथ ही Hyundai Xcent के पांच वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है.
Hyundai Verna-
हुंडई की सबसे पॉपुलर सेडान कार हुंडई वरना पर 45,000 रुपये की छूट मिल रही है. हुंडई वरना के 6 वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है, जिसमें से 2 ऑटोमैटिक वैरिएंट हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 9 लाख 33 हजार रुपये है.
Hyundai Elantra-
हुंडई की सबसे आकर्षक और प्रीमियम सेडान कार हुंडी एलेंट्रा पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 13 लाख 70 हजार रुपये है. यह 6 अलग-अल ऑटो और मेनुअल इंजन विकल्प में बाजार में उपलब्ध है.
Honda New Civic 2019: पांच रंगों के साथ नई होंडा सिविक भारत में लॉंच, जानिए फीचर्स और कीमत