नई दिल्ली. Hyundai Aura Launched: हुंडई मोटर्स इंडिया ने भारत में हुंडई ऑरा लॉन्च कर दिया है. 4 मीटर लंबी सेडान हुंडई ऑरा को कंपनी ने BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ भारत में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपये है और ऑरा के टॉप सेगमेंट की कीमत 9,22,700 रुपये है. साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई के स्वामित्व वाले हुंडई मोटर्स इंडिया ने हुंडई ऑरा को भारत में 12 वैरिएंट्स और 6 कलर्स में लॉन्च किया है. हुंडई ऑरा का फ्रंड लुक हुंडई ग्रांड आई10 नियॉस जैसा है और पीछे हैचबैक है, जो कि हुंडई एक्सेन्ट से लुक के मामले में अलग है. हुंडई ऑरा को डीजल इंजन के साथ भी भारत में लॉन्च किया गया है. पेट्रोल और डीजल के साथ ही हुंडई ऑरा को सीएनजी में भी लॉन्च किया गया है.
Hyundai Aura के फीचर्स की बात करें तो लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इसके इंटीरियर की जानकारी दे दी गई थी, जिसके मुताबिक हुंडई ऑरा का डैशबोर्ड बिल्कुल ग्रांड आई10 नियॉस जैसा है जिसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जो कि ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड सपोर्ट करता है. हुंडई ऑरा की इंजन कैपेसिटी की बात करें तो इस कार में BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो चार्ज्ड जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.
हुंडई ऑरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन कैपेसिटीमें 83ps पावर और 114nm टॉर्क जनरेट करता है, वहीं, 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड जीडीआई पेट्रोल इंजन वैरिएंट 100ps पावर और 172nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.2 डीजल इंजन की बात करें तो यह 75ps पावर और 190nm टॉर्क जनरेट करता है, जो कि हैचबैक कार के लिए अच्छा माना जाता है, खासकर 10 लाख से नीचे की सेडान कार ऑप्शन में. हुंडई ऑरा के 1.3 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का विकल्प दिया है, वहीं 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन ऑप्शन में कंपनी ने सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स दिया है.
Hyundai Aura के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसका फ्रंट लुक Grand i10 Nios जैसा दिखता है, हालांकि रियर लुक यानी पीछे का हिस्सा अलग है, जो कि C के आकार का है. ऑरा के टायर का व्हील बेस Xcent से लंबा है और इसकी ओलरऑल चौड़ाई भी Xcent से ज्यादा है. ऑरा में 5.3 इंच मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग टेकोमीटर समेत वायरलेस चार्जिंग, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स और सेंसर जैसे फीचर हैं जो कि इस कार को खास बनाते हैं.
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
View Comments
Vs's
vs