Hyundai Aura Launched: हुंडई ऑरा भारत में लॉन्च, जानें सभी वैरिएंट्स के दाम और फीचर्स समेत पूरी जानकारी

Hyundai Aura Launched: हुंडई मोटर्स इंडिया ने भारत में आज मंगलवार को अपना कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई ऑरा लॉन्च कर दिया. हुंडई ऑरा की भारत में शुरुआती कीमत 5,79,900रुपये हैं. इसके पेट्रोल, डीजल और सीएनजी सेगमेंट में सभी वैरिएंट्स की कीमत 5,79,900 से 9,22,700 रुपये के बीच हैं. BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो चार्ज्ड जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हुंडई ऑरा का फ्रंट लुक ग्रांड आई10 नियॉस जैसा है और इंटीरियर में भी काफी समानता है. जानें हुंडई ऑरा के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के सारे वैरिएंट्स की कीमत और फीचर्स समेत पूरी जानकारी.

Advertisement
Hyundai Aura Launched: हुंडई ऑरा भारत में लॉन्च, जानें सभी वैरिएंट्स के दाम और फीचर्स समेत पूरी जानकारी

Aanchal Pandey

  • January 21, 2020 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Hyundai Aura Launched: हुंडई मोटर्स इंडिया ने भारत में हुंडई ऑरा लॉन्च कर दिया है. 4 मीटर लंबी सेडान हुंडई ऑरा को कंपनी ने BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ भारत में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपये है और ऑरा के टॉप सेगमेंट की कीमत 9,22,700 रुपये है. साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई के स्वामित्व वाले हुंडई मोटर्स इंडिया ने हुंडई ऑरा को भारत में 12 वैरिएंट्स और 6 कलर्स में लॉन्च किया है. हुंडई ऑरा का फ्रंड लुक हुंडई ग्रांड आई10 नियॉस जैसा है और पीछे हैचबैक है, जो कि हुंडई एक्सेन्ट से लुक के मामले में अलग है. हुंडई ऑरा को डीजल इंजन के साथ भी भारत में लॉन्च किया गया है. पेट्रोल और डीजल के साथ ही हुंडई ऑरा को सीएनजी में भी लॉन्च किया गया है.

Hyundai Aura के फीचर्स की बात करें तो लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इसके इंटीरियर की जानकारी दे दी गई थी, जिसके मुताबिक हुंडई ऑरा का डैशबोर्ड बिल्कुल ग्रांड आई10 नियॉस जैसा है जिसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जो कि ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड सपोर्ट करता है. हुंडई ऑरा की इंजन कैपेसिटी की बात करें तो इस कार में BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो चार्ज्ड जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.

हुंडई ऑरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन कैपेसिटीमें 83ps पावर और 114nm टॉर्क जनरेट करता है, वहीं, 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड जीडीआई पेट्रोल इंजन वैरिएंट 100ps पावर और 172nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.2 डीजल इंजन की बात करें तो यह 75ps पावर और 190nm टॉर्क जनरेट करता है, जो कि हैचबैक कार के लिए अच्छा माना जाता है, खासकर 10 लाख से नीचे की सेडान कार ऑप्शन में. हुंडई ऑरा के 1.3 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का विकल्प दिया है, वहीं 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन ऑप्शन में कंपनी ने सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स दिया है.

Hyundai Aura के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसका फ्रंट लुक Grand i10 Nios जैसा दिखता है, हालांकि रियर लुक यानी पीछे का हिस्सा अलग है, जो कि C के आकार का है. ऑरा के टायर का व्हील बेस Xcent से लंबा है और इसकी ओलरऑल चौड़ाई भी Xcent से ज्यादा है. ऑरा में 5.3 इंच मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग टेकोमीटर समेत वायरलेस चार्जिंग, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स और सेंसर जैसे फीचर हैं जो कि इस कार को खास बनाते हैं.

Honor 9X Launched: ऑनर 9एक्स स्मार्टफोन, ऑनर मैजिक वॉच 2, ऑनर बैंड 5i और ऑनर ब्लूटूथ ईयरफोन्स भारत में इन कीमतों पर लॉन्च, जानें स्पेशिफिकेशंस

Love Aaj Kal Trailer Released: कार्तिक आर्यन, सारा अली खान की फिल्म लव आजकल का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज, इम्तियाज अली की फिल्म में अब नयापन नहीं

Shershaah First Look Posters: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह के पोस्टर्स रिलीज, करगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में जंच रहे हैं सिद्धार्थ, 3 जुलाई को होगी रिलीज

Tags

Advertisement