Hyundai और Kia की SUV में आग का खतरा, कंपनी ने दी चेतावनी- घर से दूर पार्क करें गाड़ी

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की बड़ी कंपनियां Hyundai और Kia की गाड़ियों में आग लगने की कई सारी घटनाएं सामने निकलकर आई हैं. ऐसे में कंपनी ने 2 लाख से भी ज्यादा कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही कंपनी ने लोगों को यह भी चेतावनी दी है कि इन कारों […]

Advertisement
Hyundai और Kia की SUV में आग का खतरा, कंपनी ने दी चेतावनी- घर से दूर पार्क करें गाड़ी

Amisha Singh

  • August 24, 2022 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की बड़ी कंपनियां Hyundai और Kia की गाड़ियों में आग लगने की कई सारी घटनाएं सामने निकलकर आई हैं. ऐसे में कंपनी ने 2 लाख से भी ज्यादा कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही कंपनी ने लोगों को यह भी चेतावनी दी है कि इन कारों को आप घरों के अंदर पार्क न करें. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और कनाडा में Hyundai और Kia की गाड़ियों में आग लगने की करीब 25 घटनाएं सामने निकलकर आई हैं. इसके बाद इन दोनों कंपनियों ने तक़रीबन 2.81 हजार गाड़ियों को रिकॉल किया है. आग की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद मालिकों से SUV को इमारतों के बाहर पार्क करने की गुज़ारिश की गई है.

 

आपको बता दें, कि कंपनी ने ये गाड़ियां वापस तो मंगाई हैं, लेकिन फिलहाल ना तो आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगा है और ना ही इसका कोई समाधान सामने आया है. गाड़ी बनाने वाली कंपनी की मानें तो इसमें राहत वाली बात यह है कि फिलहाल जो भी आग की घटनाएं सामने आई हैं उनमें किसी प्रकार की क्षतिग्रस्त की खबर सामने नहीं आयी है.

 

बताया जा रहा है कि रिकॉल की गई गाड़ियों में 2020 से 2022 मॉडल वाली 245,000 से ज्यादा Hyundai Palisade और 36,000 से ज्यादा Kia Telluride SUV शामिल हैं. US National Highway Traffic Safety Administration, की मानें तो टो हिच वायरिंग में एक सर्किट बोर्ड में मलबा और नमी जमा होने की वजह से गाड़ी में आग लग सकती है.

Hyundai ने कहा कि डीलर वायरिंग की जांच करेंगे और रिपेयर में फ्यूज को भी हटाया जायेगा. फ़िलहाल दोनों कार बनाने वाली कंपनियों ने मरम्मत किए जाने तक इन दोनों SUV को बेचना बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement