नई दिल्ली : HOP मोबिलिटी ने दावा किया है कि इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Leo की रनिंग कॉस्ट महज 20 पैसे प्रति किमी. है. पांच रंगों में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स दिए गए है. टू-व्हीलर में नए प्लेयर की हुई एंट्री इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों में आज एक नए प्लेयर […]
नई दिल्ली : HOP मोबिलिटी ने दावा किया है कि इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Leo की रनिंग कॉस्ट महज 20 पैसे प्रति किमी. है. पांच रंगों में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स दिए गए है.
टू-व्हीलर में नए प्लेयर की हुई एंट्री
इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों में आज एक नए प्लेयर की एंट्री हुई है. जयपुर बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Hop इलेक्ट्रिक ने बाजार में अपने हाई-स्पीड स्कूटर Hop Leo को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रूपये से कम है, जिसे कंपनी के वेबसाइट और एक्सपीरएंस सेंटर के माध्यम से बुक किया जा सकता है. ये स्कूटर मार्केट में 5 रंगों में उपलब्ध है.
स्कूटर में Gps की सुविधा है उपलब्ध
Hop Leo में कंपनी ने 2.1 KWH की क्षमता का मोटर इस्तेमाल किया है जो 2.95 bhp पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी दावा कर रही है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किमी. तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसके साथ 850 वॉट का स्मार्ट चार्जर दिया जा रहा है जो कि इसकी बैटरी को ढाई घंटे में ही 80 प्रतिशत तक जार्ज कर सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स दिए गए है. जिसमें इको ,स्पोर्ट, पावर, और रिवर्स मोड शामिल है. स्कूटर के फ्रंट में अपराइट टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक स्प्रिंग- लोडेड शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेंकिग सिस्टम को शामित किया गया है. 160 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलसीडी डिस्प्ले और थर्ड पार्टी जीपीएस ट्रैकर की भी सुविधा मिलती है.