Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Honda X Blade BS6 Price: होंडा X-Blade BS6 बाइक के दाम में इजाफा, जानें नई कीमत

Honda X Blade BS6 Price: होंडा X-Blade BS6 बाइक के दाम में इजाफा, जानें नई कीमत

Honda X Blade BS6: होंडा ने X-Blade मोटरसाइकल के दाम में 702 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं, BS6 इंजन वाली X-Blade मोटरसाइकल के ड्यूल डिस्क वेरियंट की कीमत 1,10,308 रुपये है. यह नोएडा में इस वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस हैं. अगर विजुअल्स की बात करें तो Honda X-Blade बाइक में शॉर्प और स्पोर्टी लुक दिया गया है.

Advertisement
Honda X Blade BS6
  • August 20, 2020 12:00 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Honda X Blade BS6 Price: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकल X-Blade के दाम बढ़ा दिए हैं. होंडा ने भारत में इस बाइक का BS6 मॉडल लॉन्च करने के कुछ ही दिन बाद प्राइस रिवाइज्ड किया है. Honda X-Blade मोटरसाइकल पिछले महीने भारत में 1,05,325 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई थी. प्राइस रिवीजन के बाद इस मोटरसाइकल की कीमत 1,06,027 रुपये हो गई है.

होंडा ने X-Blade मोटरसाइकल के दाम में 702 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं, BS6 इंजन वाली X-Blade मोटरसाइकल के ड्यूल डिस्क वेरियंट की कीमत 1,10,308 रुपये है. यह नोएडा में इस वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस हैं. अगर विजुअल्स की बात करें तो Honda X-Blade बाइक में शॉर्प और स्पोर्टी लुक दिया गया है. इस बाइक के फ्रंट में रोबो-स्लाइल्ड ऑल-एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं. स्टायलिंग के मामले में बाइक का BS6 वर्जन इसके बीएस4 मॉडल से अलग नहीं है.

अगर Honda X-Blade बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करें तो इसमें ऑल-डिजिटल यूनिट दी गई है, इसमें गियर पोजिशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर और क्लॉक भी दी गई है. होंडा की इस बाइक में 162.7cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन है. बाइक का इंजन 13.5hp का पावर 14.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सख्त इमिशन नॉर्म्स पूरा करने की प्रक्रिया के तहत इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है.

बीएस-6 इंजन वाली Honda X-Blade बाइक में 17 इंच अलॉय वील्स दिए गए हैं. रियर मोनोशॉक के साथ बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं. इंडियन मार्केट में होंडा मोटरसाइकल की इस धांसू बाइक का मुकाबला सुजुकी Gixxer, बजाज पल्सर NS 160, TVS अपाचे RTR 160 4V, यामाहा FZ-F से है.

TVS Apache RR 310: TVS की इस बाइक की कीमत बढ़ी, जानें नई कीमत और फीचर

Honda City Discount: होंडा सिटी की पुरानी मॉडल पर मिल रही बंपर छूट, जानें ताजा कीमत

Tags

Advertisement