नई दिल्ली: Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने हाल ही में भारत में न्यू Activa 6G Premium Edition किया है. न्यू Activa 6G Premium Edition की कीमत तकरीबन 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है. आपको बता दें, कि यह अब Activa के लाइन-अप में रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है. न्यू Activa 6G Premium Edition, स्टैंडर्ड एक्टिवा से मिलता-जुलता ही दिखता है. हालांकि, इसमें 3D Activa premium लोगो, गोल्डन गार्निश, ब्राउन सीट और इनर पैनल समेत कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसे तीन कलर स्कीम के तहत पेश किया गया है, मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू।
न्यू Honda Activa 6G Premium Edition में आपको वही 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल जाता है, जो रेगुलर वेरिएंट में मिलता है. यह इंजन तकरीबन 8,000 RPM पर 7.68 bhp पावर और 5,500 RPM पर 8.84 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन CVT के साथ आता है.
फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स
रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल
स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर
सीबीएस
ड्रम ब्रेक
स्टील व्हील्स
ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम
एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
न्यू Honda Activa 6G Premium Edition की कीमत 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है. यह स्टैंडर्ड Activa 6G से 3,000 रुपये और डीलक्स वेरिएंट की तुलना में 1,000 रुपये महंगा है. Honda की Activa 6G रेंज की मौजूदा कीमत 72,400 रुपये से 75,400 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली तक जाती है. इसके साथ ही Honda Activa 6G Premium Edition TVS Jupiter और Hero Maestro Edge जैसे स्कूटर्स को टक्कर देता है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…
बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर अफगानिस्तान भड़क गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान एयरस्ट्राइक…
छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…
जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो…
सुनीता विलियम्स इस बार अपनी टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस मना रही…