नई दिल्ली. Honda New Civic 2019: ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने अपनी सेडान कार होंडा सिविक का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिए हैं. नई होंडा सिविक पांच अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है. साथ ही नई होंडा सिविक पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में भारत में लॉंच हुई है. होंडा सिविक पेट्रोल में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 141 पीएस पॉवर और 174 एनएम टोर्क जेनरेट करता है. वहीं होंडा सिविक डीजल वैरिएंट में 1.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 120 पीएस और 300 एनएम की पॉवर जेनरेट करता है. होंडा सिविक पेट्रोल की शुरुआती कीमत 17 लाख 70 हजार रुपये है, जबकि होंडा सिविक डीजल की शुरुआती कीमत 20 लाख 50 हजार रुपये है.
होंडा ने नई सिविक के पेट्रोल इंजन के तीन और डीजल इंजन के दो, मतलब पांच वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं. होंडा सिविक पेट्रोल में सिविक वी सीवीटी, वी एक्स सीवीटी, 2एक्स सीवीटी वैरिएंट हैं. वहीं होंडा सिविक डीजल में वीएक्स एमटी और जेडएक्स एमटी वैरिएंट बाजार में उतारे गए हैं.
Honda Civic 2019: ये है इन वैरिएंट्स की एक्स शो रूम (भारत) कीमत-
Honda Civic 2019 पेट्रोल इंजन-
Honda Civic V CVT – 17,69,900 रुपये
Honda Civic VX CVT – 19,19,900 रुपये
Honda Civic 2X CVT – 20,99,900 रुपये
Honda Civic 2019 डीजल इंजन-
Honda Civic VX MT – 20,49,900 रुपये
Honda Civic ZX MT – 22,29,900 रुपये
Honda Civic 2019 लॉंचिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि नई होंडा सिविक की महज दो हफ्तों में 1100 लोगों ने नई होंडा सिविक (Honda Civic 2019) की बुकिंग करा दी है. कंपनी ने इस गाड़ी में तीन साल की स्टेंडर्ड वारंटी दे रही है. आप इसे बढ़ाकर पांच साल भी कर सकते हैं. साथ ही नई होंडा सिविक पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. आप Honda Civic 2019 मॉडर्न स्टील मेटलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, रेडिएंट रेड मेटलिक, गोल्डन ब्राउन मेटलिक और लुनर सिल्वर मेटलिक में से कोई भी रंग चुन सकते हैं.
Tata Hexa 2019 launch: नए अवतार में लॉन्च हुई टाटा हेक्सा, जानिए इस SUV कार के नए फीचर्स
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…