Honda New Civic 2019: पांच रंगों के साथ नई होंडा सिविक भारत में लॉंच, जानिए फीचर्स और कीमत

Honda New Civic 2019, Honda Civic Price in India 2019, Mileage, Specifications, Booking: होंडा ने नई सिविक 2019 सेडान कार को भारत में लॉंच कर दिया है. नई होंडा सिविक के पेट्रोल इंजन मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 17,70,000 रुपये है जबकि डीजल इंजन वैरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 22,50,000 रुपये है. नई होंडा सिविक को पांच अलग-अलग रंगों में भारत में उतारा गया है.

Advertisement
Honda New Civic 2019: पांच रंगों के साथ नई होंडा सिविक भारत में लॉंच, जानिए फीचर्स और कीमत

Aanchal Pandey

  • March 7, 2019 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Honda New Civic 2019: ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने अपनी सेडान कार होंडा सिविक का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिए हैं. नई होंडा सिविक पांच अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है. साथ ही नई होंडा सिविक पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में भारत में लॉंच हुई है. होंडा सिविक पेट्रोल में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 141 पीएस पॉवर और 174 एनएम टोर्क जेनरेट करता है. वहीं होंडा सिविक डीजल वैरिएंट में 1.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 120 पीएस और 300 एनएम की पॉवर जेनरेट करता है. होंडा सिविक पेट्रोल की शुरुआती कीमत 17 लाख 70 हजार रुपये है, जबकि होंडा सिविक डीजल की शुरुआती कीमत 20 लाख 50 हजार रुपये है.

होंडा ने नई सिविक के पेट्रोल इंजन के तीन और डीजल इंजन के दो, मतलब पांच वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं. होंडा सिविक पेट्रोल में सिविक वी सीवीटी, वी एक्स सीवीटी, 2एक्स सीवीटी वैरिएंट हैं. वहीं होंडा सिविक डीजल में वीएक्स एमटी और जेडएक्स एमटी वैरिएंट बाजार में उतारे गए हैं.

Honda Civic 2019: ये है इन वैरिएंट्स की एक्स शो रूम (भारत) कीमत-
Honda Civic 2019 पेट्रोल इंजन-
Honda Civic V CVT – 17,69,900 रुपये
Honda Civic VX CVT – 19,19,900 रुपये
Honda Civic 2X CVT – 20,99,900 रुपये

Honda Civic 2019 डीजल इंजन-
Honda Civic VX MT – 20,49,900 रुपये
Honda Civic ZX MT – 22,29,900 रुपये

https://www.youtube.com/watch?v=bjnM8bYThR4

Honda Civic 2019 लॉंचिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि नई होंडा सिविक की महज दो हफ्तों में 1100 लोगों ने नई होंडा सिविक (Honda Civic 2019) की बुकिंग करा दी है. कंपनी ने इस गाड़ी में तीन साल की स्टेंडर्ड वारंटी दे रही है. आप इसे बढ़ाकर पांच साल भी कर सकते हैं. साथ ही नई होंडा सिविक पांच अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. आप Honda Civic 2019 मॉडर्न स्टील मेटलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, रेडिएंट रेड मेटलिक, गोल्डन ब्राउन मेटलिक और लुनर सिल्वर मेटलिक में से कोई भी रंग चुन सकते हैं.

Maruti Suzuki Army Gypsy: मारुति जिप्सी का भारत में उत्पादन बंद, क्यों कार लवर्स को पसंद है जिप्सी, क्यों मारुति ने बंद किया जिप्सी बनाना

Tata Hexa 2019 launch: नए अवतार में लॉन्च हुई टाटा हेक्सा, जानिए इस SUV कार के नए फीचर्स

Tags

Advertisement