Honda City Discount: होंडा कार इंडिया ने हाल में न्यू-जेनरेशन Honda City लॉन्च की है. कंपनी नए मॉडल के साथ अभी पुरानी जेनरेशन सिटी को भी भारतीय बाजार में बेच रही है. पुरानी होंडा सिटी पर कंपनी इस महीने भारी डिस्काउंट दे रही है. अगर आप होंडा सिटी का पुराना मॉडल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इस कार पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं.
होंडा अपनी इस पॉप्युलर कार पर दो तरह के बेनिफिट्स दे रहा है. इसमें एक कैश डिस्काउंट और दूसरा पुरानी कार ऐक्सचेंज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट के रूप में है. होंडा सिटी पर यह डिस्काउंट 31 जुलाई तक है. पुरानी होंडा सिटी के SV MT और V MT पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. V CVT वेरियंट पर कुल 51 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें 31 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. कार के VX MT वेरियंट पर 90 हजार तक की छूट है, जिसमें 55 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस के रूप में मिलेगा.
फोर्थ-जेनरेशन सिटी के VX CVT पर 70 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है, यानी इस वेरियंट पर कुल 1.20 लाख रुपये तक का फायदा पा सकते हैं. ZX MT वेरियंट पर कुल बेनिफिट्स 1.30 लाख रुपये तक का है, जिसमें 80 हजार तक कैश डिस्काउंट और 50 हजार ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. ZX CVT वेरियंट पर सबसे ज्यादा 1.60 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 1.10 लाख तक का कैश डिस्कांउट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं.
पावर
पुरानी यानी फोर्थ-जेनरेशन होंडा सिटी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. इसमें 1497cc का पेट्रोल इंजन है, जो 119ps की पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं.
माइलेज
कंपनी का दावा है कि फोर्थ-जेनरेशन होंडा सिटी का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.4 किलोमीटर और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर है.
कीमत
कीमत की बात करें, तो सिटी का पुराना मॉडल 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये के बीच में उपलब्ध है. ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं.
Honda Civic Launch: होंडा सिविक का डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और शानदर फीचर्स
BS6 Hero XPulse 200 Launch: हीरो की नई बाइक BS6 Hero XPulse 200 हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…