Honda CB300R launch: भारत में दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा ने शुक्रवार यानी 8 फरवरी को धांसू बाइक CB300R लॉन्च कर दी. 286 सीसी की इस बाइक की कीमत 2,41 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक की बुकिंग 15 जनवरी से शुरू है. बेहद आकर्षक और रेट्रो लुक वाले CB300R को ऑस्ट्रियन कंपनी KTM के KTM 390 Duke की टक्कर का माना जा रहा है.
नई दिल्लीः बाइक और स्कूटर बनाने वाली प्रमुख कंपनी Honda ने शुक्रवार यानी 8 फरवरी को हायर सेगमेंट में एक धांसू बाइक CB300R लॉन्च की है. 286cc की यह बाइक दो कलर रेड और मेट ग्रे में उपलब्ध है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक को दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होंडा ने इसे नियो स्पोर्ट्स कैफे की तर्ज पर डिजाइन किया है और इसे खासकर युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक के प्रति बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया द्वारा लॉन्च की गई CB300R की बुकिंग 15 जनवरी से ही शुरू है और युवाओं में इस बाइक के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 5,000 रुपये जमा कराकर कंपनी के चुनिंदा शोरूम पर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है. जापान की प्रमुख कंपनी होंडा की इस बाइक का मुकाबला KTM 390 Duke से होने वाला है. होंडा CB300R की डिलिवरी अगले महीने शुरू होगी.