नई दिल्ली: गाड़ी खरीदते समय इसकी कीमत और सेफ्टी फीचर्स जितना जरुरी होते हैं, उतना ही जरूरी गाड़ी का ट्रांसमिशन भी होता है. मालूम हो कि जहां मैनुअल गियरबॉक्स वाली गाड़ियां धड़ल्ले से बिक रही हैं, तो वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारों के भी चाहने वाले कम नहीं है. ऐसे में ऑटोमैटिक कारों का सबसे […]
नई दिल्ली: गाड़ी खरीदते समय इसकी कीमत और सेफ्टी फीचर्स जितना जरुरी होते हैं, उतना ही जरूरी गाड़ी का ट्रांसमिशन भी होता है. मालूम हो कि जहां मैनुअल गियरबॉक्स वाली गाड़ियां धड़ल्ले से बिक रही हैं, तो वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारों के भी चाहने वाले कम नहीं है. ऐसे में ऑटोमैटिक कारों का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इसमें आपको बार-बार क्लच दबाने की झंझट नहीं रहती. जिसके चलते चाहे ट्रैफिक जाम हो या हाईवे, आपका सफर बेहद आरामदायक ही रहता है. आज हम आपको 3 ऐसी सस्ती ऑटोमैटिक गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप भारतीय मार्किट से खरीद सकते हैं.
Maruti Suzuki Swift शुरू से एक पॉपुलर हैचबैक कार है. इस गाड़ी में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के ऑप्शन दिए गए हैं. इस गाड़ी की कीमत ₹5.90 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की बात करें तो इस सेगमेंट में इसका सबसे सस्ता वेरिएंट 7.32 लाख रुपये में मिलता है. बता दें, इस गियरबॉक्स के साथ आपको तकरीबन 23.76 kmpl तक का माइलेज मिल सकता है.
Tata की सबसे सस्ती SUV को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाड़ी लॉन्च होते ही टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई थी. इस गाड़ी में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 7.30 लाख रुपये से शुरू होती है. Tata Punch आपको लगभग 18.82 kmpl से 18.97 kmpl के बीच का माइलेज देती है.
Tata Tiago, Tata मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक कार है. इसका कॉम्पिटिशन Maruti Swift के साथ रहता है. Tiago में आपको 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन में आता है. ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सबसे सस्ता वेरिएंट आपको तकरीबन 6.55 लाख रुपये में मिलता है. आपको बता दें इस गियरबॉक्स के साथ आपको 20.09 kmpl तक का माइलेज मिल सकता है.