नई दिल्ली: हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी से हुए इजाफे के चलते CNG कारें बेहद लोकप्रिय हो गई हैं. हालांकि, आपको बता दें कि बीते कुछ समय में CNG की कीमतें भी बढ़ी हैं लेकिन फिर भी अभी तक यह पेट्रोल-डीजल की कीमतों से थोड़ी कम हैं. ऐसे में कई कार […]
नई दिल्ली: हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी से हुए इजाफे के चलते CNG कारें बेहद लोकप्रिय हो गई हैं. हालांकि, आपको बता दें कि बीते कुछ समय में CNG की कीमतें भी बढ़ी हैं लेकिन फिर भी अभी तक यह पेट्रोल-डीजल की कीमतों से थोड़ी कम हैं. ऐसे में कई कार बनाने वाली कंपनी CNG मॉडल पेश करने में लगी हैं. हालांकि, Maruti Suzuki के पास CNG मॉडल्स की बड़ी रेंज हैं. तो चलिए, आज आपको CNG की टॉप-3 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कारों के बारे में जानकारी देते हैं. इसके साथ ही आपको बताते चलें कि दिल्ली में CNG की कीमत करीब 75 रुपये प्रति किलोग्राम है.
Maruti Suzuki Celerio CNG का माइलेज लगभग 35.60 किमी/किलोग्राम का है. Maruti Suzuki Celerio CNG को VXi ट्रिम में पेश किया जाता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत तकरीबन 6.7 लाख रुपये तक है. Celerio CNG में आपको 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जो 56 bhp और 82 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
Maruti Suzuki Swift Dzire CNG का माइलेज 31.12 किमी/किग्रा का है. Maruti Suzuki Swift Dzire CNG को VXi और ZXi ट्रिम्स में पेश किया जाता है. इसका इंजन लगभग 76 बीएचपी पावर और 98 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें भी आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल जाता है. इस गाड़ी की कीमत 8.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Maruti Suzuki Swift CNG को हाल ही में देश में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 7.77 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. Maruti Suzuki Swift CNG को VXi और ZXi ट्रिम्स में पेश किया गया है और यह आपको 30.9 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इसमें आपको 1.2-लीटर इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.