Hero Motocorp : टू-व्हीलर्स हो या फोर-व्हीलर्स, इस साल में तरकीबें हर तरह की गाड़ियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसी कड़ी में एक और टू-व्हीलर कंपनी अपने तमाम स्कूटर और बाइक्स की की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. जी हां, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 1 दिसंबर 2022 से अपने तमाम टू-व्हीलर्स के […]
Hero Motocorp : टू-व्हीलर्स हो या फोर-व्हीलर्स, इस साल में तरकीबें हर तरह की गाड़ियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसी कड़ी में एक और टू-व्हीलर कंपनी अपने तमाम स्कूटर और बाइक्स की की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. जी हां, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 1 दिसंबर 2022 से अपने तमाम टू-व्हीलर्स के दामों को बढ़ाने वाली है.
बता दें, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की तरफ से अपने टू-व्हीलर्स के दामों ने 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह इजाफा एक्स-शोरूम कीमतों में किया जा रहा है. बढ़ाये गए दाम स्पेसिफिक मॉडल पर निर्भर करेगी. अब अगर आप भी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की कोई टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे 30 नवंबर से पहले-पहले खरीदकर अपने कुछ पैसों की बचत कर सकते हैं.
खबरों के मुताबिक, टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के CFO (Chief Financial Officer) निरंजन गुप्ता का कहना है कि गाड़ियों के दाम में इजाफा करने के पीछे की वजह बढ़ी हुई लागत है. जिसके चलते कंपनी के टू-व्हीलर्स के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. साथ ही CFO का कहना है कि खरीदारों के बड़े तबके पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी अपने फाइनेंस स्कीम में में कोई बदलाव नहीं कर रही है.
CFO (Chief Financial Officer) निरंजन गुप्ता ने आगे कहा कि पनी को आने वाले तीन महीनों में ज्यादा बिक्री की उम्मीद है. आपको बता दें कि Hero Motocorp हमारे देश में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टू-व्हीलर कंपनी है. बहरहाल, बीते माह अक्टूबर 2022 में Hero की बिक्री में 17% की गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन बावजूद इसके Hero ने सब ज्यादा टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी. बीते माह कंपनी ने कुल 4,54,582 टू-व्हीलर्स बेचे थे.