Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Hero splendor+: नए अवतार में लॉन्च हुई ‘जनता की मोटरसाइकिल’, इतनी है कीमत

Hero splendor+: नए अवतार में लॉन्च हुई ‘जनता की मोटरसाइकिल’, इतनी है कीमत

नई दिल्ली: माइलेज के नाम पर देश भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस को कंपनी ने एकदम नए रूप रंग में लॉन्च किया है। इसमें 4 नए तरह के रंग और ढेर सारे बढ़िया फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे। साथ ही बाइक की कीमत भी वाजिब रखी गई है जिसके चलते आसानी […]

Advertisement
Hero splendor+
  • May 24, 2022 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: माइलेज के नाम पर देश भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस को कंपनी ने एकदम नए रूप रंग में लॉन्च किया है। इसमें 4 नए तरह के रंग और ढेर सारे बढ़िया फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे। साथ ही बाइक की कीमत भी वाजिब रखी गई है जिसके चलते आसानी से लोग इसे खरीद पाएं। हीरो स्प्लेंडर लोगों के बीच जनता की मोटरसाइकिल नाम से पॉपुलर है। इसे बनाने वाली कंपनी हीरो मोटर कॉर्प ने इसका नया एडिशन हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC लॉन्च किया है।

100 cc का होगा इंजन

नई हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC में 97. 2 सीसी का bs6 इंजन होगा। यह 7.9 बीएचपी की मैक्स पावर और 8.5 न्यूटन मीटर का पीकॉक जनरेट करेगा। कंपनी ने इसमें अपनी i3s पेटेंट टेक्नोलॉजी दी है जिससे मोटरसाइकिल बढ़िया माइलेज ग्राहकों को देगी।

खास होंगे फीचर्स

नई हीरो स्प्लेंडर प्लस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर , रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फ्यूल इंडिकेटर, एलइडी हेडलैंप, यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और स्टॉप स्टार्ट सिस्टम जैसे नए जमाने की फीचर्स इस बाइक में मिलेंगे। वहीं अगर बाइक का बैलेंस बिगड़ने की वजह से आपकी मोटरसाइकिल गिर जाती है तो भी इंजन अपने आप बंद हो जाएगा।

4 कलर की में उपलब्ध

नई हीरो स्प्लेंडर प्लस को चार नए कलर में कंपनी ने लांच किया है। इसमें स्पार्कलिंग बेटा ब्लू, canvas black, tornado grey और पर्ल वाइट है। XTEC रेंज में हीरो ग्लैमर 12, प्लेजर प्लस 110 और डेस्टिनी 125 की सफलता के बाद कंपनी ने इसे अपनी सबसे पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ भी लॉन्च किया है।

इतनी है कीमत

हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ₹72, 900 है। इसके साथ कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है। हालांकि बाइक की कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement