Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Hero Lectro EHX20 Electric Cycle: हीरो और यामाहा ने मिलकर भारत में लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक साइकिल EHX20, शानदार फीचर्स के साथ ऑफ रोड एक्सपीरियंस

Hero Lectro EHX20 Electric Cycle: हीरो और यामाहा ने मिलकर भारत में लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक साइकिल EHX20, शानदार फीचर्स के साथ ऑफ रोड एक्सपीरियंस

Hero Lectro EHX20 Electric Cycle: मशहूर साइकिल निर्माता कंपनी ने जापान की यामाहा के साथ मिलकर नई इलेक्ट्रिक साइकिल Lectro EHX20 भारत में लॉन्च की है. यह साइकिल एक बार फुल चार्ज होकर 80 किलोमीटर चलेगी. कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए रखी है.

Advertisement
Hero Lectro EHX20 Electric Cycle:
  • September 18, 2019 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. देश की प्रमुख बाइक, साइकिल निर्माता कंपनी हीरो ने जापान की यामाह मोटर्स के साथ पार्टनरशिप में Lectro EHX20 इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है. यह इलेक्ट्रिक साइकल कमफर्टेबल और ऑफ रोड इस्तेमाल के लिए शानदार है. भारतीय बाजार में साइकिल की कीमत 1.30 लाख रुपए बताई जा रही है. खास बात है कि हीरा लेक्ट्रो ईएचएक्स20 में दिया गया है इलेक्ट्रिक मोटर जापान में डेवलप और डिजाइन किया गया जबकि साइकिल की मैन्युफैक्चरिंग गाजियाबाद स्थित हीरो साइकिल्स के प्लांट में हुई.

हीरो ने नई शानदार ई साइकिल को एडवेंचर और माउंटेन बाइकर्स को ख्याल में रखते हुए बनाया है. देश के सभी बड़े शहरों के हीरो साइकल्स आउटलेट्स में यह साइकिल बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. साइकिल की सेल, ड्रिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग का काम तीसरी पार्टनर मित्सुई ऐंड कंपनी संभालेगी.

क्या है Lectro EHX20 में खास

हीरो लेक्ट्रो ईएचएक्स 20 में सेंटर माउंटेड मोटर दिया गया है जो साइकिल के पैडल के बीच लगा है. इसमें 10.9 एच की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होकर 80 किलोमीटर तक चलेगी. आसानी से बैटरी को स्वैप किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि साइकिल में लगी बैटरी का वजन 2 किलोग्राम से भी कम है और 3 से 5 घंटे के भीतर ही इसे फुल चार्ज किया जा सकता है. साइकिल में 5 मोड दिए गए हैं और सभी मोड अलग-अलग पावर आउटपुट देते हैं.

सबसे खास बात है कि हीरो और यामाहा की नई साइकिल में डिजिटल डिस्पले दिया गया है जो चलाने वाले के एक्सपीरियंस को और ज्यादा शानदार बना दे रहा है. डिजिटल डिस्पले में राइडर को रेंज, बैटरी पर्सेंटेज और कई दूसरे मोड्स की जानकारी मिलेगी. साइकिल के दोनों ओर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन भी दिया गया है.

Royal Enfield Classic 350 S Launched: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एस भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, पावर, माइलेज समेत पूरी जानकारी

Ducati Diavel 1260 Launched In India: डुकाटी मोटर्स ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक डुकाटी डियावेल 1260, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस, स्पीड, माइलेज समेत पूरी जानकारी

Tags

Advertisement