Advertisement

देश की टॉप 5 Electric Car, रेंज में हैं जबरदस्त

नई दिल्ली: डीजल-पेट्रोल व सीएनजी की आसमान छूती कीमतों की वजह से लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति आकर्षण बढ़ा है. ऐसे में सिर्फ मिडल क्लास ही नहीं अपर क्लास भी इन गाड़ियों को बेहद अहमियत दे रहा है और जब बात अपर क्लास की आये तो लग्ज एंड स्टेटस काफी मायने रखता है. तमाम […]

Advertisement
देश की टॉप 5 Electric Car, रेंज में हैं जबरदस्त
  • October 5, 2022 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: डीजल-पेट्रोल व सीएनजी की आसमान छूती कीमतों की वजह से लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति आकर्षण बढ़ा है. ऐसे में सिर्फ मिडल क्लास ही नहीं अपर क्लास भी इन गाड़ियों को बेहद अहमियत दे रहा है और जब बात अपर क्लास की आये तो लग्ज एंड स्टेटस काफी मायने रखता है. तमाम तरह के लोगों की पसंद को नजर में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां हर वर्ग के लिए गाड़ियों का प्रोडक्शन करने लगी हैं.

ऐसे में आज हम आपको 5 शानदार लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों और उनकी खासियतों के बारे में बताएंगे जो शायद आम आदमी के लिए खरीद पाना एक सपने जैसा है लेकिन इन गाड़ियों की सहूलियतें और शान देखकर आपका भी दिल इन गाड़ियों पर आ जाएगा। तो आइये जानते हैं टॉप 5 लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.

1- Mercedes-Benz EQS 580 (रेंज: 857 Km)

Mercedes ने हाल ही में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है. इस गाड़ी का नाम Mercedes-Benz EQS 580 है और ये आपको एक बार फुल चार्ज में 857KM की रेंज देती है. इस गाड़ी में आपको 107.8 kWh का बड़ा बैटरी पैक भी दिया गया है जो सिर्फ 4.1 सेकंड में 100 kmph से ज्यादा की स्पीड टच सकती है.

2- Jaguar I-Pace (रेंज : 470 Km)

Jaguar I-Pace (जगुआर आई-पेस) भारत में इकलौती इलेक्ट्रिक जगुआर गाड़ी है. जिसमें 400 HP का मोटर दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 90 kWh बैटरी पैक भी दिया गया है जो एक बार चार्ज होकर 470 किमी की रेंज देती है. वहीं 50kW DC चार्जर से एक घंटा चार्ज करने पर ये आपको 270 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है.

3- Audi e-tron GT (रेंज : 500 Km)

Audi e-tron GT (ऑडी ई-ट्रॉन जीटी) को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि ये आपको 500 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है. इस ईवी में आपको 93 kWh बैटरी पैक दिया गया है. इस गाड़ी को चार्ज होने में लगभग 9 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है जबकि डीसी चार्जर से ये 22 मिनट और 30 सेकंड में चार्ज हो सकती है.

 

4- Kia EV6 (रेंज : 528 Km)

Kia EV6 भी देश की पहली इलेक्ट्रिक Kia कार है. इसमें आपको अच्छी रेंज के साथ पावरफुल पावरट्रेन भी दिया जाता है. कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी आपको 528 किमी की रेंज ऑफर सकती है. इसमें आपको 77.4 kWh लिथियम-आयन का बैटरी पैक दिया गया है. इसमें आपको दोनों चार्जिंग ऑप्शन दिए जाते है और इसे 80 फीसदी तक चार्ज होने में महज 18 मिनट का समय लगता है.

 

5- BMW i4 (रेंज – 590 Km)

BMW i4 (बीएमडब्ल्यू आई4) एक बार पूरा चार्ज करने पर 590 किमी की शानदार रेंज ऑफर कर सकती है. BMW i4 को कई सारे चार्जिंग ऑप्शन का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है. इस कार को 205 kW DC चार्जर के इस्तेमाल से करीब 30 मिनट में 80 फ़ीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement