ये रही सस्ती सेडान गाड़ियों की लिस्ट, बैठते ही आएगी रईसों वाली फील

नई दिल्ली: 4 Best Sedan Cars: SUV गाड़ियों का अब भारत में बोलबाला है। हाल के वर्षों में बड़ी कारों की माँग एकदम से बढ़ी है। हालाँकि छोटी सेडान की भी डिमांड है, लेकिन इन सबके बीच सेडान की बिक्री में काफी गिरावट आई है। एक समय था जब सेडान की काफी डिमांड होती थी। […]

Advertisement
ये रही सस्ती सेडान गाड़ियों की लिस्ट, बैठते ही आएगी रईसों वाली फील

Amisha Singh

  • February 25, 2023 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 4 Best Sedan Cars: SUV गाड़ियों का अब भारत में बोलबाला है। हाल के वर्षों में बड़ी कारों की माँग एकदम से बढ़ी है। हालाँकि छोटी सेडान की भी डिमांड है, लेकिन इन सबके बीच सेडान की बिक्री में काफी गिरावट आई है। एक समय था जब सेडान की काफी डिमांड होती थी। हालाँकि , कंपनी ने इन कारों की डिमांड बढ़ाने के लिए कुछ नए मॉडल पेश किए हैं।

 

अगर आप भी सेडान कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें, आपके पास 8 लाख रुपये के बजट वाली Maruti Dzire (मारुति डिजायर) , Hyundai Aura (हुंडई ऑरा), Tata Tigor (टाटा टिगोर) और Honda Amaze (होंडा अमेज) जैसे कई विकल्प ऑप्शन हैं। जिन कारों का जिक्र यहाँ किया गया है। इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इन गाड़ियों पर आपको 31km तक का माइलेज भी मिलता है।

 

1. Maruti Dzire (मारुति डिजायर)

Maruti Dzire (मारुति डिजायर) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। शोरूम में इसकी कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होकर 9.31 लाख रुपये तक जाती है। यह मॉडल 4 एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ ( LXi, VXi, ZXi and ZXi+) में उपलब्ध है। अच्छी बात यह है कि वीएक्सआई और जेडएक्सआई मॉडल में सीएनजी किट का भी विकल्प है। कार का माइलेज पेट्रोल पर 22km प्रति लीटर और मीथेन पर 31km है।

2. Hyundai Aura (हुंडई ऑरा)

Hyundai Aura (हुंडई ऑरा)देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता Hyundai द्वारा बेची जाने वाली एक शानदार बजट सेडान है। इस कार की कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमतें एक्स शोरूम हैं। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें सीएनजी का भी विकल्प है। कार पेट्रोल पर 20-22km प्रति लीटर और CNG पर 28km प्रति लीटर का माइलेज देती है।

 

3. Tata Tigor (टाटा टिगोर)

Tata Tigor (टाटा टिगोर) सेडान भी एक अच्छी फैमिली कार है। अच्छी बात यह है कि इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है। कार की कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जो काफी दमदार है। पेट्रोल से चलने पर यह 19km प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि CNG पर चलने पर यह 26km तक का अच्छा माइलेज देती है।

4. Honda Amaze (होंडा अमेज)

बजट सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज भी एक बेहतरीन कार है। होंडा सिटी की तरह इस कार में भी कई शानदार फीचर्स हैं। होंडा अमेज की कीमत 6.89 लाख रुपये से 9.48 लाख रुपये के बीच है। सबकॉम्पैक्ट सेडान को 480 लीटर बूट में पर्याप्त जगह मिलती है। हालांकि, कार के साथ सीएनजी का कोई विकल्प नहीं है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो लगभग 18 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement