Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • ये रही Suzuki की सभी बाइक्स की लिस्ट, स्पोर्टी लुक और माइलेज बना देगी दीवाना

ये रही Suzuki की सभी बाइक्स की लिस्ट, स्पोर्टी लुक और माइलेज बना देगी दीवाना

Suzuki: Suzuki टू-व्हीलर कंपनी देश में तमाम शानदार बाइक्स बेचती है. स्ट्रीट बाइक्स से लेकर स्पोर्ट्स एंड प्रीमियम बाइक्स सुजुकी आपको सब कुछ ऑफर करती है. आइये पहले Suzuki टू व्हीलर्स की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं जो देश में बेचीं जाती हैं. इनमें बाइक्स और स्कूटर सभी कुछ शामिल है.     […]

Advertisement
Suzuki
  • September 25, 2022 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Suzuki: Suzuki टू-व्हीलर कंपनी देश में तमाम शानदार बाइक्स बेचती है. स्ट्रीट बाइक्स से लेकर स्पोर्ट्स एंड प्रीमियम बाइक्स सुजुकी आपको सब कुछ ऑफर करती है. आइये पहले Suzuki टू व्हीलर्स की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं जो देश में बेचीं जाती हैं. इनमें बाइक्स और स्कूटर सभी कुछ शामिल है.

 

 

• ऐक्सेस 125 (Access 125)

• सुजुकी ऐवेनिस 125 (Suzuki Avenis 125)

• बर्गमान स्ट्रीट (Bergmann Street)

• सुजुकी जिक्सर सीरीज (Suzuki Gixxer Series)

• इंट्रूडर (Intruder)

• सुजुकी वी-स्ट्रॉम सीरीज (Suzuki V-Strom Series)

• कटाना (Katana)

• हायाबुसा (Hayabusa)

 

तो ये थी सुजुकी कंपनी के टू-व्हीलर्स की लिस्ट। अब ऐसे में आप भी आने वाले फेस्टिवल सीजन में अपने लिए टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो आपको हम इन सभी मोटरसाइकल और स्कूटर की कीमतों के बारे में भी बातएंगे।

 

➨ सुजुकी कंपनी के स्कूटर

 

• ऐक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

कीमत ₹77,600 से लेकर ₹87,200 के बीच

• सुजुकी ऐवेनिस 125 (Suzuki Avenis)

कीमत ₹87,500 से लेकर ₹89,300 रुपये के बीच

• सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street)

कीमत ₹89,900 से लेकर ₹93,300 के बीच

 

➨ सुजुकी के धांसू मोटरसाइकल

• सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer)

कीमत ₹1.35 लाख

• सुजुकी जिक्सर एसएफ (Suzuki Gixxer SF)

कीमत ₹1.37 लाख

• सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 (Suzuki Gixxer SF 250)

कीमत ₹1.92 लाख से 1.93 लाख के बीच

• सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250)

कीमत ₹1.81 लाख

• सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स (Suzuki V-Strom SX)

कीमत ₹2.12 लाख

• सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी (Suzuki V-Strom 650XT)

कीमत ₹8.88 लाख

• सुजुकी कटाना (Suzuki Katana)

कीमत ₹13.61 लाख

• सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa)

कीमत ₹16.41 लाख

 

नोट : यंहा पर बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं।

तो ये थी सुजुकी की तमाम टू-व्हीलर्स की कीमतों की लिस्ट। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस टू-व्हीलर्स में स्कूटर व बाइक्स समेत सस्ते से लेकर महंगे वेरिएंट तक शामिल है. आपको बता दें हाल ही में लॉन्च कटारा के साथ हायाबुसा जैसी प्रीमियम बाइक्स का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement