नई दिल्ली: सेडान कारों की बात की जाए तो कहीं न कहीं से Hyundai Verna का नाम जरूर ही निकल कर सामने आ जाता है. जिन लोगों को सेडान कारें बेहद पसंद हैं, ऐसे लोगों में बड़ी संख्या में आपको Hyundai Verna के चाहने वाले मिल जाएंगे. अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं, जिन्हें Hyundai Verna पसंद है तो आपने यह भी सोचा ही होगा कि इसे खरीदा जाए या फिर नहीं.
लेकिन, अगर आपके पास Hyundai Verna नहीं है और आप हाल फिलहाल में ही इसे खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए Hyundai Verna की प्राइस लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे आप अपने बजट के मुताबिक यह समझ सकें कि आपके लिए कौनसा वेरिएंट ज्यादा परफेक्ट रहेगा.
-1.5 l MPi Petrol 6-स्पीड मैन्युअल VERNA – E = 940,600 रुपये
-1.5 l MPi Petrol 6-स्पीड मैन्युअल VERNA – S+ = 981,200 रुपये
-1.5 l MPi Petrol 6-स्पीड मैन्युअल VERNA – SX =1,124,000 रुपये
-1.5 l MPi Petrol IVT VERNA – SX IVT = 1,246,000 रुपये
-1.5 l MPi Petrol 6-स्पीड मैन्युअल VERNA – SX(O) = 1,305,600 रुपये
-1.5 l MPi Petrol IVT VERNA – SX(O) IVT = 1,430,600 रुपये
-1.0 l Kappa Turbo GDi Petrol 7-स्पीड DCT VERNA – SX(O) Turbo DCT = 1,435,700 रुपये
-1.5 l U2 CRDi Diesel 6-स्पीड मैन्युअल VERNA – DSL S+ = 1,100,200 रुपये
-1.5 l U2 CRDi Diesel 6-स्पीड मैन्युअल VERNA – DSL SX = 1,245,000 रुपये
-1.5 l U2 CRDi Diesel 6-स्पीड ऑटोमैटिक VERNA – DSL SX AT = 1,360,000 रुपये
-1.5 l U2 CRDi Diesel 6-स्पीड मैन्युअल l VERNA – DSL SX(O) = 1,429,600 रुपये
-1.5 l U2 CRDi Diesel 6-स्पीड ऑटोमैटिक VERNA – DSL SX(O) AT = 1,544,600 रुपये
आपको बता दें, यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं और हमने इन्हें Hyundai की ऑफिशल वेबसाइट से लिया है. Hyundai Verna का सबसे Hyundai Verna-E है, जिसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 1.5 लीटर, MPi पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी कीमत तकरीबन 940,600 रुपये है.
Hyundai Verna की प्राइस में इज़ाफा हुआ है जिसके चलते यह गाड़ी अब 13,000 रुपए महंगी हो गई है।
यह सेडान कार कुल चार वेरिएंटस S, S+, SX और SX(O) में आती है।
-1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
(115 पीएस/144 एनएम),
6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन (एमटी)
सीवीटी ऑप्शन
-1.5-लीटर डीजल इंजन
(115 पीएस/250 एनएम) और
6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन (एमटी)
6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी)
-1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
(120 पीएस/172 एनएम)
टर्बो-पेट्रोल इंजन
7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स
होंडा सिटी,
मारुति सियाज,
टोयोटा यारिस,
फॉक्सवेगन वेंटो
स्कोडा रैपिड
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…