Electric Cars: आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि तमाम कार कंपनियां लोगों की पसंद को नजर में रखते हुए ही गाड़ियों का प्रोडक्शन कर रही है. हाल-फिलहाल में कार कंपनियों ने एक से बढ़कर एक Electric Cars को लॉन्च किया है. हमारे देश […]
Electric Cars: आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि तमाम कार कंपनियां लोगों की पसंद को नजर में रखते हुए ही गाड़ियों का प्रोडक्शन कर रही है. हाल-फिलहाल में कार कंपनियों ने एक से बढ़कर एक Electric Cars को लॉन्च किया है. हमारे देश में Electric Cars की रेस में टाटा मोटर्स काफी आगे चल रही है. आइये इनख़बर के इस ऑटो सेगमेंट में हम आपको भारत में मिलने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बताते हैं. ये गाड़ियां दाम में बेहद सस्ती है और बता दें, इनमें से तीन मॉडल Tata के, , एक मॉडल MG का है और एक मॉडल Hyundai का है.
देश के इलेक्ट्रिक कार बाजार में लेटेस्ट एंट्री टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की है. कीमत की बात करें तो ये गाड़ी आपको 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाती है. जानकारी के लिए बता दें, ये कीमतें एक्स शोरूम है. ये देश की सबसे कम दाम वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक है.
देश की सबसे सस्ती EV होने का खिताब Tata Tigor EV के पास चला गया हो लेकिन कम दाम के मामले में Tata Tigor भी दूसरे नंबर पर आती है. जी हां, Tata Tigor की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. जानकारी के लिए बता दें, ये कीमतें एक्स शोरूम है. यह गाड़ी भी सिंगल फुल चार्ज पर आपको 312 किमी की रेंज ऑफर करती है.
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) दो ट्रिम्स- Prime और MAX में पेश की गई है. टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की शुरुआती कीमत करीब 14.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 17.50 लाख रुपये तक जाती है. इसकी EV Prime आपको 312 किमी की रेंज जबकि MAX 450 किमी की रेंज ऑफर करती है.
MG ZS EV की कीमत 21.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस गाड़ी में आपको 4.5 kWh बैटरी पैक मिल जाता है. यह गाड़ी आपको एक बार फुल चार्ज पर आपको 419 किमी की शानदार रेंज ऑफर करती है. जानकरी के लिए बता दें, यह दो वेरिएंट- एक्साइट और एक्सक्लूसिव (Excite and Exclusive) में आती है.
हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV) की शुरुआती कीमत 23.79 लाख है. हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV) 39.2 kWh के बैटरी पैक से लैस आती है. ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज पर आपको 452 किलोमीटर शानदार रेंज ऑफर कर सकती है.