Advertisement

Sunny Leone से भी सिज़लिंग है उनकी Cars, देखकर छूट जाएगा पसीना!

Sunny Leone Car Collection: बी-टाउन की सुपरहॉट एक्ट्रेस और सबके दिलों पर राज़ करने वाली सनी लियोन (Sunny Leone) ने बेशुमार नाम और शोहरत हासिल की है. बता दें, एक दौर था जब सनी लियोन (Sunny Leone) एडल्ट स्टार के तौर पर काम किया करती थी लेकिन आज उनकी पहचान अलग है. सनी लियोन (Sunny […]

Advertisement
Sunny Leone से भी सिज़लिंग है उनकी Cars, देखकर छूट जाएगा पसीना!
  • December 2, 2022 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Sunny Leone Car Collection: बी-टाउन की सुपरहॉट एक्ट्रेस और सबके दिलों पर राज़ करने वाली सनी लियोन (Sunny Leone) ने बेशुमार नाम और शोहरत हासिल की है. बता दें, एक दौर था जब सनी लियोन (Sunny Leone) एडल्ट स्टार के तौर पर काम किया करती थी लेकिन आज उनकी पहचान अलग है.

सनी लियोन (Sunny Leone) तमाम हिंदी फिल्मों में अपनी अदाकारी और हुस्न के जलवे दिखा चुकी है. सनी लियोन (Sunny Leone) के चाहनेवाले उनके हॉट लुक्स के दीवाने है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल दुनिया में इतनी सुपरहॉट एक्ट्रेस एंड मॉडल के पास बहुत सारी “हॉट” कारें हैं।

यह बात हकीकत है और उनके पास कई सारी बेशकीमती गाड़ियां है. बता दें, उनके पास Maserati, BMW और Audi जैसी कंपनियों की कारें हैं. इनखबर के इस लेटेस्ट ऑटो ब्लॉग में हम आपको हर दिल अज़ीज हीरोइन सनी लियोन (Sunny Leone) की महँगी और सिज़लिंग कारों के बारे में बताने वाले हैं. आइये बिना किसी देरी के जानते हैं :

खबरों के मुताबिक, हसीना सनी लियोन (Sunny Leone) के पास मासेराती घिबली (Maserati Ghibli) है, जो डबल चार्ज वाले V6 पेट्रोल इंजन से लैस है। यह इंजन 330hp की ताकत दे सकता है. इस लग्जरी गाड़ी की शुरुआती कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये है।

सनी लियोन (Sunny Leone) के पास एक Maserati Quattroporte भी है, जो 3-लीटर डीजल इंजन से लैस है। यह इंजन 275 bhp की पावर और 600 एनएम का टॉर्क रिलीज करती है. बता दें, यह लग्जरी कार उन्हें सनी लियोन (Sunny Leone) पति डेनियल ने गिफ्ट की थी। इस गाड़ी की कीमत करीब 1.71 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

 

सनी लियोन की कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी शुमार है, जो 6 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। इस गाड़ी का इंजन 544 hp की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह शानदार कार भी उनके पति ने सनी लियोन को गिफ्ट की थी. बता दें, इस कार की कीमत करीब 1.42 करोड़ रुपए से शुरू होती है।

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement